14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और दो श्रमिकों की मौत

चाय बागानों की बदहाली जस की तस दोनों श्रमिकों की मौत डंकन्स चाय बागान में हुई जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल के चाय बागानों में श्रमिकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. डुवार्स के चाय बागानों में फिर से दो श्रमिकों की मौत हो गयी. दोनों श्रमिकों की मौत डंकन्स समूह […]

चाय बागानों की बदहाली जस की तस
दोनों श्रमिकों की मौत डंकन्स चाय बागान में हुई
जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल के चाय बागानों में श्रमिकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. डुवार्स के चाय बागानों में फिर से दो श्रमिकों की मौत हो गयी. दोनों श्रमिकों की मौत डंकन्स समूह के ही चाय बागानों में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीपुरद्वार के डंकन्स समूह के हंटापाड़ा चाय बागान में एक चाय श्रमिक की मौत हो गयी. मृतक का नाम बुधवा उरांव (53) बताया गया है.
वह बीचभाग लाइन का रहनेवाला था. वह काफी दिनों से बीमार था और मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी. चाय श्रमिक की मौत का एक अन्य मामला डंकन्स के ही एक चाय बागान डिमडिमा चाय बागान का है. यहां संजय लोहार (35) नामक एक श्रमिक की मौत हो गयी. परिजनों का दावा है कि चिकित्सा नहीं होने की वजह से उसकी मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने आरोप को खारिज किया
उधर, अलीपुरद्वार स्वास्थ्य विभाग ने चाय बागानों में इन आरोपों को खारिज कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि टीबी रोग की वजह से संजय लोहार नामक चाय श्रमिक की मौत हुई है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान रेडबैंक, डिमडिमा और हंटापाड़ा में चाय श्रमिकों की मौत की घटना घट रही है. पिछले पांच दिनों में सात चाय श्रमिकों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें