23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर 15 को कार, बाइक फ्री डे

आसनसोल : प्रदूषण मुक्त परिवेश बनाने के तहत बर्दवान जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन की पहल पर मंगलवार को आयोजित कार बाइक फ्री डे की सफलता से उत्साहित मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन हर महीने की 15 तारीख को कार बाइक फ्री डे मनायेगा. इससे न सिर्फ प्रदूषण नियंत्रित होगा, बल्कि […]

आसनसोल : प्रदूषण मुक्त परिवेश बनाने के तहत बर्दवान जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन की पहल पर मंगलवार को आयोजित कार बाइक फ्री डे की सफलता से उत्साहित मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन हर महीने की 15 तारीख को कार बाइक फ्री डे मनायेगा. इससे न सिर्फ प्रदूषण नियंत्रित होगा, बल्कि पेट्रोलियम पदार्थो की बचत होगी. स्वास्थ्य भी बेहतर होगा.
मंगलवार को मेयर श्री तिवारी, उप मेयर तब्बसुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी पैदल, साइकिल से कार्यालय पहुंचे. मेयर पैदल कार्यालय पहुंचे. रिक्शा से निगम इलाकों का दौरा किया. कहा कि हर महीने की पंद्रह तारीख इस दिवस का आयोजन किया जायेगा.
उप मेयर सुश्री आरा आवास से पैदल कुल्टी स्टेशन और वहां से ट्रेन से आसनसोल पहुंची. वहां से पैदल कार्यालय आयीं. निगम चेयरमैन श्री चटर्जी धादका स्थित आवास से पैदल ही निकले और आसनसोल रेल स्टेशन मोड़ होते हुए नगर निगम स्थित अपने कार्यालय पहुंचे.
उन्होंने बताया कि निगम के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मियों ने वायु दूषण करने वाले वाहनों का प्रयोग नहीं करने का निर्णय लिया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिये एक माह पहले से ही प्रचार प्रसार और जनसाधारण से आग्रह किया जा रहा है कि बहुत जरूरी न होने पर कम से कम आज के दिन अपने दोपहिया और चोपहिया वाहनों का प्रयोग न करें.
स्वास्थ्य विभाग के एमएमआइसी दिव्येंदू भगत भी सुबह रानीगंज से मिनी बस से कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि हर महीने सिर्फ एक दिन अगर निगम का प्रति व्यक्ति पेट्रोल और डीजल का उत्सजर्न करने वाले वाहनों का प्रयोग न करें तो वातावरण को दूषण मुक्त करने का यह अभियान जरूर सफल होगा. निगम के रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन विभाग के एमएमआइसी श्याम सोरेन साइकिल से नगर निगम पहुंचे.
उन्होंने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से अपने वार्ड और निगम इलाके के लोगों को 15 दिसंबर को कार और वाहन प्रयोग न करने का आग्रह किया है. माइनोरिटी विभाग के एमएमआइसी मीर हासिम ने बताया कि नियामतपुर स्थित अपने आवास से निगम कार्यालय दूर होने के कारण वे मिनी बस से निगम आये हैं.
जलापूर्ति विभाग के एमएमआइसी पूर्ण शशि राय ने बताया कि निगम कार्यालय उनके जामुड़िया स्थित आवास से देर होने के कारण वे बस से आसनसोल नगर निगम कार्यालय तक आये. सेनेटरी विभाग के लखन ठाकुर भी बर्नपुर स्थित अपने आवास से मिनी बस से निगम पहुंचे. निगम सचिव प्रलय सरकार भी पैदल ही निगम कार्यालय पहुंचे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें