Advertisement
दुर्गापुर सिटी सेंटर में मिला जन समर्थन
दुर्गापुर : बर्दवान जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन के आह्वान पर मंगलवार को दुर्गापुर शहर में कार व बाइक फ्री डे मनाया गया. सिटी सेंटर इलाके में इसे भारी जन समर्थन मिला. प्रचार की कमी के कारण कई इलाकों के नागरिक शामिल नहीं हो सके. मेयर अपूर्व मुखर्जी, एमएमआइसी (खेल) मणि दास गुप्ता साइकिल से […]
दुर्गापुर : बर्दवान जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन के आह्वान पर मंगलवार को दुर्गापुर शहर में कार व बाइक फ्री डे मनाया गया. सिटी सेंटर इलाके में इसे भारी जन समर्थन मिला. प्रचार की कमी के कारण कई इलाकों के नागरिक शामिल नहीं हो सके.
मेयर अपूर्व मुखर्जी, एमएमआइसी (खेल) मणि दास गुप्ता साइकिल से कार्यालय में पहुंचे. एडीडीए के चेयरमैन डॉ निखिल बनर्जी, उपमेयर अमिताभ बनर्जी, एमएमआइसी (स्वास्थ्य) लवली राय, पार्षद राखी तिवारी टोटो से कार्यालय पहुंचे. महकमा शासक कस्तुरी सेनगुप्ता पैदल कार्यालय पहुंची.
मेयर श्री मुखर्जी ने कहा कि एक दिवसीय कार व बाइक फ्री डे आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदूषण मुक्त व स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना था. उन्होंने कहा कि बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार में कमी रह जाने के कारण ही कार व बाइक फ्री डे पूरी तरह से सफल नहीं हो सका. फिर से इस तरह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रचार प्रसार पर विशेष जोर दिया जायेगा. महकमा शासक सुश्री सेनगुप्ता ने कहा कि कार व बाइक फ्री डे का प्रयोग सफल रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement