Advertisement
हर माह पहला शनिवार कार बाइक फ्री डे
सार्थक पहल. प्रदूषण नियंत्रण करने की दिशा में आइएसपी ने लिया निर्णय बर्नपुर : बर्दवान जिला प्रशासन की पहल पर आगामी 15 दिसंबर को आयोजित कार बाइक फ्री डे के अभियान में आइएसपी के अधिकारी व कर्मी भी शामिल होंगे. इस आशय की जानकारी कंपनी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) एसके प्रतिहार ने दी. […]
सार्थक पहल. प्रदूषण नियंत्रण करने की दिशा में आइएसपी ने लिया निर्णय
बर्नपुर : बर्दवान जिला प्रशासन की पहल पर आगामी 15 दिसंबर को आयोजित कार बाइक फ्री डे के अभियान में आइएसपी के अधिकारी व कर्मी भी शामिल होंगे. इस आशय की जानकारी कंपनी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) एसके प्रतिहार ने दी. मौके पर महाप्रबंधक (पीएंडए) अशोक कुमार दास, उपमहाप्रबंधक (पर्सनल) एमइ शम्सी, उपमहाप्रबंधक (विधि) एके सिंहा, जन संपर्क अधिकारी कुमार भाष्कर व संजय सिंह आदि उपस्थित थे.
कार्यपालक निदेशक श्री प्रतिहार ने कहा कि प्रदूषण को लेकर सभी चिंतित है.आइएसपी भी 15 दिसम्बर के कार बाइक फ्री डे अभियान में शामिल होगा. परिवेश को प्रदूषण से बचाने के लिये प्रति महीने के पहले शनिवार को कार बाइक फ्री डे के रूप में आइएसपी मनाने की पहल कर रहा है. औद्योगिक क्षेत्र प्रदूषित है. लेकिन आवासीय इलाकों को प्रदूषण से बचाना होगा.उन्होंने बताया कि नीदरलैंड में लोग साइकिल का उपयोग बहुत करते है. यहां तक कि बड़े-बड़े राजनैतिक भी साइकिल का उपयोग करते है. जिसके लिये वे गर्वान्वित महसूस करते है.
स्थायी विकास के लिये प्रदूषण को कम करना ही होगा.वरना आने वाली पीढ़ियों पर इसका दुष्प्रभाव पडेगा. इसके अलावा सोलर एनर्जी की प्राथमिकता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बर्नपुर हॉस्पिटल के आउट डोर में सोलर एनर्जी द्वारा संचालित ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है.सीएसआर की योजनाओ में भी ग्रामों में सोलर एनर्जी का प्रयोग हो रहा है.
महाप्रबंधक (पीएंड ए) श्री दास ने कहा कि प्रदूषण के दुष्परिणाम को संतुलित करने के लिये जापान के बिजिंग शहर को तीन दिनो तक बंद करना पड़ा था. इसके कारण जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने प्रदूषण से बढ़ रहे दुष्प्रभावो को कम करने के लिये कार बाइक फ्री डे पहल की है.
इसमें आइएसपी भी अपनी भूमिका निभा रहा है. पहली शनिवार को कार वाइक फ्री डे मनाया जायेगा. इसमें आइएसपी कर्मियों को जागरूक करना होगा.प्रदूषण के कारण ग्लोबल वार्मिग बढ़ रही है.
बच्चो में सांस की तकलीफ बढ़ रही है. डीजीएम(पर्सनल) श्री शम्सी ने बताया कि कार बाइक फ्री डे को ड्राइव करने के लिये 15 दिसम्बर को बर्नपुर स्टेडियम से साइकिल शो का आयोजन किया जायेगा. इसके इडी (प्रभारी) सुधीर कुमार पैदल स्टेडियम जायेंगे. वहां से साइकिल सवारो को झंडा दिखाकर रवाना करेगे. प्रदूषण को कम करने के लिये फ्यूल लेस सिटी बनाने के लिए साइकिल को बढ़ावा देना चाहिये. इससे सेहत भी ठीक रहता है.
जन संपर्क अधिकारी श्री कुमार ने साइकिल को उपयोगी वाहन बताया. प्रथम शनिवार तीन जनवरी से शुरूआत होगी. कार बाइक फ्री डे कर प्रदूषण को कट्रोल करना ही उदेश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement