Advertisement
दुकानों के समक्ष प्रदर्शन, तोड़फोड़
जनाक्रोश. ममड़ा बाजार में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ मोर्चाबंदी दुर्गापुर : अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एमएएमसी क्षेत्र की महिलाओं ने शुक्रवार को ममड़ा बाजार की कई दुकानों के समक्ष प्रदर्शन किया. शराब की बोतल की तोड़ फोड़ की तथा शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. घटनास्थल पर पहुंची न्यू टाउनशीप […]
जनाक्रोश. ममड़ा बाजार में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ मोर्चाबंदी
दुर्गापुर : अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एमएएमसी क्षेत्र की महिलाओं ने शुक्रवार को ममड़ा बाजार की कई दुकानों के समक्ष प्रदर्शन किया. शराब की बोतल की तोड़ फोड़ की तथा शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. घटनास्थल पर पहुंची न्यू टाउनशीप थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शराब बिक्री करनेवाले दुकानदारों को शराब बिक्री करने से मना किया.
इस अभियान में शामिल सीमा लोहार, सुनीता लोहार, प्रिया दास, मौसमी सिंह ने बताया कि ममड़ा बाजार की कई दुकानों में अवैध रुप से देशी और विदेशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से इस पर प्रतिबंध न लगा कर शराब बिक्री करनेवाले को बढ़ावा दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बिक्री होने से महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. शराबियों की हरकतों के कारण शाम के समय में बाजार के लिये निकलना मुश्किल हो गया है. शराब के नशे में शराबी महिलाओं को देख कर ईल भाषा में फब्तियां कसते हैं. दुकानों में शराबियों का जमावड़ा होने से स्कूली बच्चों को आने जाने में भी काफी परेशानी होती है. शराब की बिक्री से युवा वर्ग पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. युवा वर्ग अपने भविष्य की ओर न जाकर गलत रास्ता की तरफ जा रहे है. सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी श्रमिकों के परिजनों की है. दिन में मजदूरी करने के बाद शाम के समय में शराब का सेवन कर घर में झगड़ा करते है.
शराब के बिक्री पर प्रतिबंध होने से समाज बेहतर रहेगा एवं लोगों का परिवार सुखी रहेगा. अगर इस विषय पर पुलिस प्रशासन के ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो इस बार तोड़फोड़ नहीं बल्कि शराब बिक्री करनेवालों के साथ मारपीट की जायेगी. न्यू टाउनशीप थाना पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस प्रशासन भी है. अगर दुबारा कोई अवैध रुप से शराब बिक्री करेगा तो उनके खिलाफ क ड़ी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement