17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विंटर वेकेशन कैंसिल, होंगे स्पेशल क्लास

सीबीएसइः 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए तैयारी शुरू कमजोर परीक्षार्थियों की मदद के लिए की जा रही पहल केंद्रीय विद्यालयों में संचालित होगी ये स्पेशल क्लासेज आसनसोल : नये साल शुरू होने के साथ ही बोर्ड परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. इसको लेकर स्कूलों में अभी से ही तैयारी शुरू कर […]

सीबीएसइः 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए तैयारी शुरू
कमजोर परीक्षार्थियों की मदद के लिए की जा रही पहल
केंद्रीय विद्यालयों में संचालित होगी ये स्पेशल क्लासेज
आसनसोल : नये साल शुरू होने के साथ ही बोर्ड परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. इसको लेकर स्कूलों में अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर तिथि की घोषणा कर दी गयी है. सीबीएसइ की ओर से स्पेशल क्लासेज की प्लानिंग करने का निर्देश स्कूलों को भेजा जा रहा है. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को दिसंबर में कोर्स पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जाड़े की छुट्टी खत्म करने का भी निर्देश दिया है.
कमजोर परीक्षार्थी पर होगा फोकस
बोर्ड एगेजाम को लेकर सीबीएसइ के निर्देश आने के बाद स्कूलों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत स्टूडेंट्स की केटेगरी तैयार की गयी है. इसमें एवरेज, नॉर्मल, गुड व बेस्ट केटेगरी रखी गयी है. केटेगरी के आधार पर ही स्टूडेंट्सों की कमियों को दूर किया जायेगा. इसका उद्देश्य रिजल्ट में सुधारकरना है. साथ ही स्टूडेंट्स को बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा.
केवी में चलेगी रेमेडियल क्लास
केंद्रीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टी के दौरान सीनीयर सेकेंडरी क्लास में रेमेडियल क्लास लगायी जायेगी. इन क्लास में स्कूल मैनेजमेंट खास कर कमजोर स्टूडेंट्स की स्थिति बेहतर करने की कोशिश करेगा. इन क्लास में स्टूडेंट्स की सब्जेक्ट वाइज समस्या का समाधान किया जायेगा. यह एक्टिविटी सभी केंद्रीय विद्यालयों में होगी. इससे स्कूलों के रिजल्ट में सुधार होगा. यह जानकारी स्टूडेंट्स को जाड़े की छुट्टी के पहले दे दी जायेगी.
12वीं के स्टूडेंट्स पर अधिक फोकस
अधिकतर स्टूडेंट्स 10वीं के बोर्ड एग्जाम की जगह स्कूल बेस्ड एग्जाम में शामिल होते हैं. ऐसे में वह बोर्ड एग्जाम के पैटर्न से वाकिफ नहीं होते हैं. 11वीं की परीक्षा भी स्कूल में होती है. ऐसे में 12वीं बोर्ड एग्जाम में उनका परफॉर्मेन्स सुधारने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
परीक्षा, मूल्यांकन में व्यस्त होते हैं शिक्षक
सीबीएसइ बोर्ड ने यह नियम टीचर्स को देख कर बनाया है. मार्च से अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा और उसके बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होता है. ऐसे में सभी सीनियर टीचर्स इन कामों में व्यस्त रहते हैं. इस बीच यदि क्लासेज का समय होता है, तो टीचर्स के लिए मुश्किल हो जाती है. इसको देखते हुए सीबीएसइ ने टीचर्स को पूरी तरह से मूल्यांकन कार्य करने का निर्देश दिया है. मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल तक खत्म कर लेना है. इसके बाद नौवीं से 12वीं तक की क्लासेज शुरू होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें