Advertisement
वाहनों को कारखाने में प्रवेश करने से रोका
जामुड़िया : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक ओर जहां सिंडिकेट पर जोरशोर से अंकुश लगाने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर बुधवार को जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के इकड़ा स्थित सुपर स्मेलटर्स लौह इस्पात कारखाने में युवकों ने तीन ट्रक निर्माण सामग्री को कारखाना के गेट पर रोककर प्रदर्शन किया. कारखाना प्रबंधन ने […]
जामुड़िया : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक ओर जहां सिंडिकेट पर जोरशोर से अंकुश लगाने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर बुधवार को जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के इकड़ा स्थित सुपर स्मेलटर्स लौह इस्पात कारखाने में युवकों ने तीन ट्रक निर्माण सामग्री को कारखाना के गेट पर रोककर प्रदर्शन किया. कारखाना प्रबंधन ने इसकी सूचना जामुड़िया पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों माल लदे ट्रकों को भीतर प्रवेश कराया. प्रबंधन ने बताया कि मंगलपुर, इकड़ा, बालानपुर के शेखपुर के कुछ युवक नया सिंडिकेट बनाकर कारखाना में वर्तमान सप्लायर की सप्लाई बंद करना चाहते हैं. उसके स्थान पर वे माल सप्लाई करना चाहते हैं. इसकी सूचना पुलिस को देकर शिकायत भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement