13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में फैलाया जा रहा आतंक

आद्रा. 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बंगाल प्लेटफॉर्म ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) के बैनर तले माकपा कर्मियों ने आद्रा शहर में जत्था निकाला. आद्रा ऑटो स्टैंड में स्थित माकपा कार्यालय से निकला जत्था बनियासोल, बालिका विद्यालय, रेलवे कॉलोनी, राममंदिर होते हुए आद्रा बाजार की परिक्रमा कर आद्रा मंडल कार्यालय के समक्ष समाप्त हुआ. आद्र […]

आद्रा. 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बंगाल प्लेटफॉर्म ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) के बैनर तले माकपा कर्मियों ने आद्रा शहर में जत्था निकाला.

आद्रा ऑटो स्टैंड में स्थित माकपा कार्यालय से निकला जत्था बनियासोल, बालिका विद्यालय, रेलवे कॉलोनी, राममंदिर होते हुए आद्रा बाजार की परिक्रमा कर आद्रा मंडल कार्यालय के समक्ष समाप्त हुआ. आद्र दक्षिण टिकट घर के समक्ष पथसभा की गयी. इसका नेतृत्व राज्य वामफ्रंट के चेयरमैन विमान बसु तथा पूर्व सांसद वासुदेव आचार्य ने किया.

वामो चेयरमैन श्री बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री बोल रही है कि जो चोरी किया, वह चोर है. पार्टी चोर नहीं है. लेकिन इसके पहले उनका बयान ठीक इसके विपरीत था. मंत्री मदन मित्र की गिरफ्तारी का उन्होंने जुलूस निकाल कर प्रतिवाद किया था. कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दिनों दो नवजात शिशु की मौत को उन्होंने हत्या बताया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री को भी सस्पेंड करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आइएसआइ के खुफिया एजेंट होने के आरोप में तृकां नेता की गिरफ्तारी साबित करती है कि उस पार्टी में कैसे लोग शामिल हैं?

काफी समय तक ऐसे तत्वों को ले कर कार्य किया जाता है, पकड़े जाने पर कहा जाता है कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. तृणमूल की कोई नीति नहीं है. कोई आदर्श नहीं है. राज्य में आतंक फैला रही है. उन्होंने केंद्र सरकार की भी जम कर खिंचाई करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनावी दावा किया था कि अच्छे दिन आनेवाले है. पर कहां गये अच्छे दिन? बेरोजगारी बढ़ रही है. खाद्य पदार्थो के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है और पीएम केवल विदेशों का दौरा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें