Advertisement
हादसों में चार की हुई मौत
बर्दवान : खंडघोष थाना अंतर्गत लोहना मोड़ के नजदीक टाटा सूमो के धक्के से साइकिल सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी. दोनों भैया दूज के मौके पर मिठाइ खरीदने खंडघोष बाजार जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि अकबर अली(45) और कची कटारी(42) खंडघोष थाना में कंबल वितरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद […]
बर्दवान : खंडघोष थाना अंतर्गत लोहना मोड़ के नजदीक टाटा सूमो के धक्के से साइकिल सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी. दोनों भैया दूज के मौके पर मिठाइ खरीदने खंडघोष बाजार जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि अकबर अली(45) और कची कटारी(42) खंडघोष थाना में कंबल वितरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद मिठाइ खरीदने के लिये साइकिल से खंडघोष बाजार जा रहे थे.
लोहना मोड़ के पास तेज गति से आ रहे टाटा सूमो ने साइकिल को धक्का मार दिया. इससे दोनों घायल हो गये. उन्हें तत्काल इलाज के लिये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. कची कटारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अकबर अली को बेहतर इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. दोनों की मौत से इलाके में शोक है.
दूसरी ओर मेमारी थाना अंतर्गत पलसिट में मोटरसाइकिल से भैया दूज के लिये मिठाई खरीदने जा रहे बापी सिंह(24) तथा शंकर सिंह को शेखपुर के नजदीक राष्ट्रीय राजपथ पर वाहन ने धक्का मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया जहां बापी की मौत हो गयी. घायल शंकर फिलहाल बर्दवान अस्पताल के आपातकालीन विभाग में इलाजरत है.
एक अन्य घटना में भाई फोटा के मौके पर घर आयी बहन और भांजा के लिये बाजार में मछली खरीदने गये निमाई धीवर(33) को दुर्गापुर के डीवीसी मोड़ के पास ट्रक ने धक्का मार दिया. उसे तत्काल दुर्गापुर के विधाननगर अस्पताल में भरती किया गया. बेहतर इलाज के लिये उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. निमाई फरीदपुर थाना अंतर्गत सुकांतपल्ली का निवासी था.
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
बांकुड़ा. जिले के मेजिया थाना अंतर्गत दामोदर ब्रिज पर वाहन की ठोकर से प्रसन्नजीत बाउरी(24) एवं बापी बाउरी(28) की मौत हो गयी. मेजिया थाना पुलिस के अनुसार पार्वतीपुर ग्राम निवासी प्रसन्नजीत एवं अंडाल निवासी बापी किसी काम से मोटरसाइकिल से अंडाल जा रहे थे. रात 10 बजे वाहन की चपेट में आ गये.वाहन का पता नहीं चल पाया है. दोनों के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement