Advertisement
अपराधियों ने मारी पेट में गोली, गंभीर
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के मेनगेट अमराइ शिव मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी डीएसपी के आइएनटीटीयूसी के ठेका श्रमिक नेता शेख सहाबुद्दीन (42) को गोली मारकर फरार होगये. घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिये दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल में भरती कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के मेनगेट अमराइ शिव मंदिर के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी डीएसपी के आइएनटीटीयूसी के ठेका श्रमिक नेता शेख सहाबुद्दीन (42) को गोली मारकर फरार होगये. घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिये दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल में भरती कराया गया.
फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. नेता कोगोली लगने की खबर अमराइ ग्राम में फैलते ही ग्रामीणों ने घटना के पीछे शेख बुधन का हाथ होने के संदेह में उसके घर पर धावा बोल दिया. घर में तोड़फोड़ की एवं उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. खबर पाकर घटनास्थल पर एडीसीपी(इस्ट) अमिताभ माइति, दुर्गापुर थाना प्रभारी सुरजित मुखर्जी, सीआई तापस पाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.तनाव को देखते हुये गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी.
घटना में शेख बुधन को पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है.
आइएनटीटीयूसी नेता प्रभात चटर्जी ने बताया कि ठेका श्रमिक नेता शेख सहाबुद्दीन विद्यापति संगठन कार्यालय से श्रमिकों के साथ बैठक करने के बाद मोटरसाइकिल से अमराइ ग्राम लौट रहे थे.
इसी दौरान शिव मंदिर के समीप रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवक कंबल से शरीर ढककर उनकी मोटरसाइकिल के सामने आये और उन पर गोलियां चला दीं. पेट में गोली लगते ही शेख सहाबुद्दीन रास्ते में गिर गये. रास्ते से गुजर रहे शेख कलाम ने उन्हें रास्ते में घायलावस्था में पड़े देखा और इसकी खबर ग्रामीणों और नेताओं को दी.
खबर पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि सहाबुद्दीन की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं था फिर किसने उसकी हत्या की कोशिश की. पुलिस इसकी जांच करें. एडीसीपी (इस्ट) अमिताभ माइति ने कहा कि घटना में एक को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
बावजूद इसके पुलिस घटना की जांच में जुटी है. उल्लेखनीय है कि डीएसीप में आइएनटीटीयूसी के शोभनदेव और प्रभात चटर्जी गुट सक्रिय है. दोनों गुटों के बीच समय-समय पर शक्ति प्रदर्शन होता रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement