Advertisement
निंघा से अपहृत स्कूली छात्र का शव बरामद
निंघा (जामुड़िया) : श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत निंघा नेशनल हाइवे दो के किनारे स्थित महर्षि सदाफल महाराज आश्रम निवासी मुन्नी देवी के 11 वर्षीय व कक्षा पांच के लापता छात्र सुमित पांडे का शव गुरुवार को श्रीपुर एरिया अंतर्गत विवेकानंद स्टेडियम के समीप झाड़ी में पाया गया. उसके लापता होने की शिकायत बुधवार को थाने में […]
निंघा (जामुड़िया) : श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत निंघा नेशनल हाइवे दो के किनारे स्थित महर्षि सदाफल महाराज आश्रम निवासी मुन्नी देवी के 11 वर्षीय व कक्षा पांच के लापता छात्र सुमित पांडे का शव गुरुवार को श्रीपुर एरिया अंतर्गत विवेकानंद स्टेडियम के समीप झाड़ी में पाया गया.
उसके लापता होने की शिकायत बुधवार को थाने में दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. इधर, बिना परिजनों को सूचित किये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के विरोध में परिजनों व स्थानीय निवासियों ने फाड़ी का घेराव किया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) राकेश सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) ज्योतिर्मय राय ने कनीय पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा जांच अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. पुलिस इस हत्याकांड की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद, अवैध संबंध व पुरानी रंजिश आदि की आशंका शामिल है. अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही हत्यारों को दबोच लिया जायेगा.
कौन है मृतक सुमित: मृतक सुमित निंघा मोड़ के समीप अपने परिवार के साथ रहता था. उसके दादा व पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. उसकी मां मुन्नी देवी अपने दो बच्चों सुमित व अंकित के साथ चचेरे ससुर मुणि महेश पांडे के घर में रहती थी. श्री पांडेय का होटल व ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. मुन्नी के देवर भी संयुक्त परिवार में ही रहते हैं. बड़ा भाई सुमित आसनसोल डीएवी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था.
उसके पिता शैलेश पांडे की मौत वर्ष 2005 में लाइलाज बीमारी के कारण गयी थी. मुन्नी देवी अपने मायके गयी हुई थी. इधर, बुधवार को अपने दादा के होटल के समक्ष खेलते-खेलते सुमित लापता हो गया था. काफी तलाशने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी. उसकी मां को भी सूचना दी गयी. इधर उसकी मां गुरुवार की सुबह निंघा पहुंची. सुबह ही सुमित का शव भी बरामद हो गया.
कर्मियों ने देखा शव : प्रत्यक्षदर्शी राजेश भर ने बताया कि स्टेडियम के समीप वृक्षारोपण चल रहा है. इसके श्रमिकों ने झाड़ी में शव देख कर शोर मचाया. इसकी सूचना एरिया सुरक्षा अधिकारी व श्रीपुर पुलिस फांड़ी को दी गयी. फांड़ी प्रभारी मनोरंजन मंडल ने शव को अपने कब्जे में कर इसकी खबर मुणि महेश पांडे को दी. उन्होंने शव की शिनाख्त की. मृतक के हाथ पर निशान तथा दाहिना हाथ टूट गया था, मुंह तथा नाक से रक्त निकला था.
पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया. सूचना पाकर एडीसीपी (सेंट्रल) श्री सिंह, एसीपी (सेंट्रल) श्री राय, सीआइ वी विकास राय, जामुड़िया थाना प्रभारी चंद्रनाथ चक्रवर्ती आदि घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की.
फाड़ी कार्यालय का किया घेराव
इधर खबर पाकर मृतक के परिजन व सैकड़ों स्थानीय निवासी श्रीपुर फांड़ी पहुंच गये तथा फांड़ी कार्यालय का घेराव कर दिया. उनका आरोप था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की पुलिस को इतनी जल्दी क्या थी? पुलिस ने शव को परिजनों को दिखा कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेजती.
पुलिस पर अक्षमता का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे के लापता की शिकायत मिलने के बाद ही यदि पुलिस हरकत में आ जाती तो शायद सुमित की हत्या नहीं होती. मौके पर माकपा नेता सुजीत दत्ता तथा नुमान अफसर खान भी फांड़ी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. पुलिस के साथ इन नेताओं की बकझक भी हुयी. एडीसीपी (सेंट्रल) श्री सिंह के समझाने बुझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुये. यह प्रदर्शन डेढ़ घंटा तक चला.
पुलिस ने मंगाया खोजी कुत्ता: प्रदर्शनकारियों को उत्तेजित देख पुलिस ने दुर्गापुर से डॉग स्क्वायड बुलाया. डॉग स्क्वाएड का खोजी कुत्ता घटनास्थल पर पहुंचा. घटनास्थल को सुंघकर इलाके का चक्कर लगाकर वह झाड़ी तरफ घुसने लगा. इसके बाद वह कोई संकेत नहीं दे सका. एडीसीपी (सेंट्रल) श्री सिंह ने कहा कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. शुरूआती जांच में कई साक्ष्य मिले हैं. संदेहियों से पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement