Advertisement
अक्षरधाम के मॉडल पर होगा पंडाल
धेमोमेन : धेमोमेन कोलियरी पूजा कमेटी कोलियरी मैदान में विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर की आकृति के मॉडल पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा बजट 15 लाख रुपये का है. दर्शनार्थियांे के मनोरंजन के लिए मेला व झूला भी लगाया गया है. कमेटी के सक्रिय सदस्य सह सीटू नेता मनोज प्रसाद ने बताया कि […]
धेमोमेन : धेमोमेन कोलियरी पूजा कमेटी कोलियरी मैदान में विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर की आकृति के मॉडल पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. पूजा बजट 15 लाख रुपये का है.
दर्शनार्थियांे के मनोरंजन के लिए मेला व झूला भी लगाया गया है. कमेटी के सक्रिय सदस्य सह सीटू नेता मनोज प्रसाद ने बताया कि धेमोमेन कोलियरी पूजा का आयोजन धेमोमेन कोलियरी के श्रमिकांे के चंदे से किया जाता है. प्रत्येक श्रमिक एक दिन की मजदूरी चंदा में देता है. कोलियरी में 930 कर्मी कार्य करते है. दुर्गापुर के दो दर्जन से अधिक कारीगर पंडाल को अंतिम रुप देने में दिन रात लगे हुए है. केवल पंडाल निर्माण में छह लाख रुपये खर्च होंगे. विद्युत सज्जा चंदन नगर से मंगवायी जा रही है. लाइटिंग में मुख्य आकर्षण का केंद्र अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुआ हवाई हमला रहेगा.
लाइट में पांच लाख 50 हजार रुपये का बजट है. मूर्ति को आसनसोल के मोहिशिला के कारीगर बना रहे ह. ै जिसमें एक लाख की लागत आयी है. कमेटी के अध्यक्ष धेमोमेन ग्रुप एजेंट देवाराम चौधरी, सचिव इंकलाइन प्रबंधक आनंद प्रकाश, एटक नेता अनिल सिंह, इंटक नेता विनायक पांडे, टीयूसीसी के उमेश तांती, संजय नोनिया, बीएमएस के कन्हैया प्रसाद, आईएनटीटीयूसी के नौरंगी नोनिया, सहित सभी यूनियनांे के प्रतिनिधि सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement