Advertisement
आरआरबी बहाली में 25 फीसदी कटौती
इस मद के पदों पर रेलकर्मियों को मिलेगी विभागीय प्रोन्नति सभी जोनल महाप्रबंधकों को जारी किया गया है यह आदेश आसनसोल : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के स्तर से रेलवे के विभिन्न पदों पर होने वाली बहाली में कुल पदों से 25 फीसदी पद की कटौती की गयी है. इन पदों का समायोजन विभागीय कोर्ट […]
इस मद के पदों पर रेलकर्मियों को मिलेगी विभागीय प्रोन्नति
सभी जोनल महाप्रबंधकों को जारी किया गया है यह आदेश
आसनसोल : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के स्तर से रेलवे के विभिन्न पदों पर होने वाली बहाली में कुल पदों से 25 फीसदी पद की कटौती की गयी है. इन पदों का समायोजन विभागीय कोर्ट में किया गया है. इससे रेलकर्मियों को काफी लाभ होगा तथा उनकी विभागीय फ्रोन्नति का रास्ता खुलेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को सकरुलर जारी कर दिया है.
रेलवे में बहाली के लिए बने नियमों के तहत आरआरबी से 75 फीसदी पदों की बहाली होती है. शेष 25 फीसदी पद पर बहाली डिपार्टमेंटल होती है. नये सकरुलर के मुताबिक आरआरबी से अब मात्र 50 फीसदी पदों पर बहाली होगी. शेष 50 फीसदी पदों पर डिपार्टमेंटल बहाली होगी. इससे संबंधित आदेश सभी रेलवे महाप्रबंधकों को दिया गया है. संबंधित सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय रेल कर्मियों के हितों को देखते हुए लिया है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा पहले 75 फीसदी पदों पर बहाली होती थी. जिसमें शेष बचे पदों पर रेलवे प्रशासन डिपार्टमेंटल परीक्षा व प्रमोशन पर बहाली लेती थी. लेकिन अब 50 प्रतिशत ही बहाली होगी और बाकी के 50 सीटों पर डिपार्टमेंटल बहाली होगी. इससे रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों को पदोन्नति मिलेगी.
यूनियन नेताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया है. उनका कहना है कि आरआरबी से 75 फीसदी पदों पर नियुक्ति होने से काफी परेशानी हो रही है. रेलकर्मियों के रिटायर होने की संख्या की तुलना में आरआरबी से काफी कम संख्या में नियुक्ति होती है. इसके कारण काफी पद रिक्त रह जाते हैं. कभी-कभी इन पदों को विलुप्त भी कर दिया जाता है. इसक ा सीधा असर रेलकर्मियों पर पड़ता है. उनका वर्कलोड बढ़ जाता है. इस नियम के प्रभावी होने से रेलकर्णियों की प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. पदों के रिक्त होते ही विभागीय स्तर पर परीक्षा लेकर या फिर विभागीय प्रोन्नति देकर उन पदों को भरा जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement