23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के दो समूहों में मारपीट

बांकुड़ा : गीतांजलि योजना के तहत जरूरतमंदों को घर दिये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन देने पहुंचे तृणमूल समर्थकों का वितर्क शुरू हो गया. मारपीट की नौबत आ गयी. थोड़ी ही देर में पंचायत समिति का कार्यालय युद्ध का अखाड़ा के रुप में तब्दिल हो गया. ज्ञापन देने […]

बांकुड़ा : गीतांजलि योजना के तहत जरूरतमंदों को घर दिये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन देने पहुंचे तृणमूल समर्थकों का वितर्क शुरू हो गया. मारपीट की नौबत आ गयी.
थोड़ी ही देर में पंचायत समिति का कार्यालय युद्ध का अखाड़ा के रुप में तब्दिल हो गया. ज्ञापन देने आये लोगों ने अध्यक्ष की कुर्सी हटा दी. महिलाओं ने अध्यक्ष के साथ अशोभनीय व्यवहार किया एवं पीडब्ल्यूडी के कर्माध्यक्ष का सिर फोड़ डाला. काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
ज्ञापन देने आये लोगों का आरोप है कि गीतांजलि योजना के तहत उचित लोगों को घर नहीं मिल रहा है. पंचायत समिति के अधिकारी इसे माकपा समर्थकों को दे रहे हैं. माकपा के इशारे पर काम किया जा रहा है.
छातना पंचायत समिति की अध्यक्ष मौसमी मित्र ने कहा कि बातचीत के लिये कहा गया, लेकिन नहीं माने. उनकी कुर्सी हटा दी. महिलाओं ने मेरी साड़ी खींचने का दुस्साहस किया. लोगों ने पीडब्ल्यूडी के कर्माध्यक्ष गौरांगो रक्षित के सिर पर वार करके लहुलूहान कर दिया.
घटना से उच्चधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चक्रवर्ती ने कहा कि छातना पंचायत समिति में गीतांजलि परियोजना का काम अर्थ विनिमय के आधार पर हो रहा है. सही लोगों को यह नहीं मिल रहा है. सही मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है. छातना थाना पुलिस ने कहा कि बवाल हुआ था. स्थिति को काबू में कर लिया गया.
उल्लेखनीय है कि छातना पंचायत समिति तृणमूल के अधीन है. जहां तृकां के दो समूहों के बीच हुयी घटना ने इलाके को शर्मसार कर दिया. घटना के तहत कई लोगों को चोटें आयी. जिन्हे स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा हेतू ले जाया गया.
ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत
बर्दवान.बस पकड़ने का इंतजार करे ईट भट्टा कर्मी मोहन हाजरा (40) की मौत ट्रेक्टर से कुचलने के कारण घटनास्थल पर हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें