हत्या का आरोप लगाते हुए दोनों पाड़ा के लोग भिड़ गये थे, कई घरों-दुकानों-गाड़ियों में की थी तोड़फोड़ मोर्चे पर पहुंची पुलिस टीम पर किया था पथराव, डीसीपी समेत चार पुलिस अफसर हुए हैं जख्मी पांडवेश्वर/दुर्गापुर. पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के कुमारडीही के बाउरीपाड़ा के युवक पल्लव बाउरी(20) को पड़ोस के रुईदासपाड़ा में एक शख्स के घर में फंदे से लटका पाये जाने के बाद गुरुवार को दोनों पाड़ा के लोगों के बीच हुई हिंसक झड़प और पुलिस टीम पथराव करने के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. उनमें से एक आरोपी दंपती को पांच दिनों और बाकी 15 आरोपियों को छह दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. आरोपियों में संजय रुईदास(32 ) एवं उसकी पत्नी सीमा(28 ) के अलावा 15 अन्य ग्रामीण शामिल हैं. आरोपी दंपती और बाकी 15 ग्रामीणों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो कुमारडीही इलाके में पल्लव बाउरी(20) नामक युवक का फंदे से लटका शव रुईदास पाड़ा के संजय रुईदास नामक शख्स के घर में पाया गया था. युवक की मौत को लेकर बाउरी पाड़ा एवं रूईदास पाड़ा के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी. उन्मादी भीड़ ने दर्जनों घरों, दुकानों व गाड़ियों मे तोड़फोड़ की थी. बिगड़ती स्थिति पर काबू पाने को पहुंचे भारी पुलिस बल को भी उत्तेजित ग्रामीणों ने निशाना बनाया था. पुलिस टीम पर पथराव किया गया था, जिसमें डीसीपी, एसीपी समेत चार पुलिस अधिकारी घायल हो गये थे. डीसीपी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात संभालने की कोशिश की थी. उस दौरान ग्रामीणों की पत्थरबाजी पुलिस बल को झेलनी पड़ी. इसमें चार पुलिस अधिकारी जख्मी हो गये और कई अन्य को हल्की चोटें आयी हैं. बेकाबू होते ग्रामीणों पर डीसीपी के नेतृत्व में हल्का लाठीचार्ज किया गया था, जिससे भीड़ और भड़क गये और पत्थरबाजी करने लगी. इसमें डीसीपी व एसीपी समेत चार पुलिस अधिकारी घायल हो गये. बाद में पुलिस टीम ने इलाके में सर्च अभियान चला कर दोनों पक्षों से करीब 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने कहा कि युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों का कानून अपने हाथ में लेना गैरकानूनी है. युवक की मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल जायेगा. फिलहाल मामले में 17 लोगों को गिरफ्तारी के बाद रिमांड में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

