आसनसोल : दो नयी ट्रेनों 22465/22466 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर बाबा वैद्यनाथधाम देवघर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं 22459/22460 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर बाबा वैद्यनाथधाम देवघर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस की यात्रा का शुभारंभ 14.01.2020 को हुआ.
22466 (आनंद विहार-मधुपुर बाबा वैद्यनाथधाम देवघर साप्ताहिक सुपरफास्ट) एक्सप्रेस का नियमित परिचालन आनंद विहार से 15.01.2020 से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन अगले दिन (अर्थात गुरुवार को) सुबह 05.45 बजे मधुपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन अगले दिन (अर्थात गुरुवार को) सुबह 05.06 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 05.08 बजे खुलेगी.
22465 (मधुपुर-आनंद विहार बाबा वैद्यनाथधाम देवघर साप्ताहिक सुपरफास्ट) एक्सप्रेस मधुपुर से 16.01.2020 से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 12.00 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन अगले दिन (अर्थात शुक्रवार को) 06.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन उसी दिन (अर्थात गुरुवार को) 12.25 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 12.27 बजे खुलेगी.
इस ट्रेन में साधारण दूसरी श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे. यह ट्रेन मार्ग में जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
22460 आनंद विहार-मधुपुर बाबा वैद्यनाथधाम देवघर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार से 20.01.2020 से प्रत्येक सोमवार को 12.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन (अर्थात मंगलवार को) 05.45 बजे मधुपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन अगले दिन (अर्थात मंगलवार को) 05.06 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 05.08 बजे खुलेगी.
22459 मधुपुर-आनंद विहार बाबा वैद्यनाथधाम देवघर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस मधुपुर से 21.01.2020 से प्रत्येक मंगलवार को 12.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन (अर्थात बुधवार को) 06.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन उसी दिन (अर्थात मंगलवार को) 12.25 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 12.27 बजे खुलेगी.
इस ट्रेन में थ्री टियर वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे
यह ट्रेन मार्ग में जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी.