27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामडी में फिर हुई धंसान, लोगों में दहशत

रूपनारायणपुर : इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत संग्रामगढ़ कोलियरी संलग्न सामडी लोहाट मोड़ इलाके में स्थित भोलानाथ गराई के हीरो शोरूम के गोडाउन के पीछे रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे जोरदार धमाके के साथ सौ वर्ग फीट का इलाका जमींदोज होने से पूरे इलाके में भगदड़ मच गया. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने इसीएल की […]

रूपनारायणपुर : इसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत संग्रामगढ़ कोलियरी संलग्न सामडी लोहाट मोड़ इलाके में स्थित भोलानाथ गराई के हीरो शोरूम के गोडाउन के पीछे रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे जोरदार धमाके के साथ सौ वर्ग फीट का इलाका जमींदोज होने से पूरे इलाके में भगदड़ मच गया.

घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने इसीएल की ट्रांसपोर्टिंग रोड पर बोल्डर रखकर सड़क अवरोध कर दिया. सूचना मिलते ही इसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और धंसान क्षेत्र की भराई का कार्य आरंभ करवाया. सामडी ग्राम पंचायत के प्रधान जनार्दन मंडल बताया कि रविवार की घटना से स्थानीय हराधन दे, आदेश दे, श्यामल मंडल, सबिता चंद के घरों में भी दरारें पड़ गयी हैं. कंपनी के आधिकरियों से लोगों ने पुनर्वास की मांग की है.
सनद रहे कि शुक्रवार सुबह इस इलाके में धंसान की घटना हुई थी. जिसमें हीरो गोडाउन और सबिता चंद की दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसीएल के आधिकरियों ने दोनों क्षतिग्रस्त दुकानों को अन्य जगह बनाने का आश्वासन दिया था. जिसके उपरांत स्थानीय लोगों का आंदोलन समाप्त हुआ था.
इस घटना के 48 घन्टे के अंदर ही पुनः उसी जगह पर दोबारा धंसान होने से लोगों में दहशत छा गया है. रविवार को धंसान में सौ वर्ग फीट का इलाका जमींदोज होकर 20 फ़ीट नीचे धंस गया. घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने डाबर से बनजेमारी जाने वाली इसीएल के ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर बोल्डर रखकर उसे अवरोध कर दिया. सामडीह पंचायत प्रधान श्री मंडल ने कहा की इसीएल प्रबंधन की लापरवाही से यहां निरंतर घटना घट रही है.
जिससे यहां के सैकड़ो निवासी तथा बाजार पर खतरा मंडराने लगा है. किसी भी वक्त यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसीएल प्रबंधन को जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करना होगा. प्रभावित क्षेत्र को अधिग्रहण कर लोगों को मुआवजा देनी होगी. इसीएल के आधिकरियों ने कहा कि रविवार को नए सिरे से कोई धंसान नहीं हुई है.
शुक्रवार को धंसान में ही इलाका जमींदोज हुआ था, झाड़ियों की वजह से पहले गोफ दिखाई नहीं दे रहा था. सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रभावित जगह को घेर दिया गया है. क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा की पूरे क्षेत्र की निगरानी रखी जा रही है. सर्वे टीम पूरे क्षेत्र की सर्वे करेगी. मामले की जानकारी मुख्यालय को दे दी गयी है. क्षेत्रीय अभियंता बालकृष्ण लाडी ने इलाके का दौरा किया. जमींदोज जगह की भराई शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें