रानीगंज : नॉर्थ जोन कम्युनिटी सेंटर एवं राढ़ बांग्ला साहित्य पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पश्चिम बर्दवान लिटिल मैगजीन मेला रविवार से नॉर्थ जोन कम्युनिटी सेंटर शिशु बागान में आरंभ हुआ. इस मेला में लघु पत्रिका के कुल 25 स्टॉल लगे हैं.
Advertisement
दो दिवसीय पश्चिम बर्दवान लिटिल मैगजीन मेला आरंभ, 25 स्टॉल लगे
रानीगंज : नॉर्थ जोन कम्युनिटी सेंटर एवं राढ़ बांग्ला साहित्य पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पश्चिम बर्दवान लिटिल मैगजीन मेला रविवार से नॉर्थ जोन कम्युनिटी सेंटर शिशु बागान में आरंभ हुआ. इस मेला में लघु पत्रिका के कुल 25 स्टॉल लगे हैं. इस मेला में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, पार्षद […]
इस मेला में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, पार्षद कंचन तिवारी, मेयर परिषद स्वास्थ्य दिवेंदु भगत, गोपाल आचार्य, शांतिनिकेतन से आए साहित्यकार प्रवीर दास, बांकुड़ा से आए कवि उत्पल मुखोपाध्याय तथा अन्य कवि गण एवं साहित्यकार उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के धन्यवाद के पात्र आयोजक हैं जो आज के इस कंप्यूटरीकरण के युग में साहित्यिक पत्रिका अस्तित्व को बचाए रखने में जुटे हुए हैं. उन्होंने इस मंच से आसनसोल नगर निगम के द्वारा बीते दिनों जारी किए गए प्रत्येक दुकानदारों एवं संस्थानों को चाहे वह किसी भी भाषा में अपनी दुकान का बोर्ड क्यों न बनवाया हो, लेकिन अब उसमें बांग्ला भाषा में लिखना अनिवार्य है.
उन्होंने कहा कि दुकानदारों से कहें कि यदि वे अपनी दुकान के बोर्ड में बांग्ला में नाम नहीं लिखता है तो उनकी दुकान से सामान नहीं खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि चाहे वह हिंदी भाषी हो, पंजाबी हो उर्दू भाषी हो पर इन सबसे ऊपर वे बंगाल में रहते हैं एवं पहले बंगाल के वासी हैं. जिस स्थान पर हम वास करते हैं उसका सम्मान हमें देना अत्यंत आवश्यक है.
इस मेला के दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था. जिसमें आसनसोल, दुर्गापुर, शांतिनिकेतन, कुल्टी, बराकर आदि स्थानों के 120 कवियों ने कविता पाठ किया. इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान के प्रणेता प्रवीण धर के नेतृत्व में किया गया. जहां 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
राढ़ बंग्ला पत्रिका की संपादक काजल दास ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा. वहीं उन्होंने इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि आज बच्चे, युवा सभी ई-बुक की ओर उनका रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. ऐसे स्थानों में पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement