27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने की कवायद

आसनसोल : शहर में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने और नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम इलाकों में घर-घर जाकर सीटी बजाने के स्थान पर सफाई कर्मी जनवरी माह से सांस्कृतिक और पर्यावरण रक्षा को लेकर गीत बजाकर कूड़ा संग्रह करेंगे. नये आसनसोल निर्माण एवं वार्ड में अधूरे विकासमूलक कार्यों को […]

आसनसोल : शहर में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने और नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम इलाकों में घर-घर जाकर सीटी बजाने के स्थान पर सफाई कर्मी जनवरी माह से सांस्कृतिक और पर्यावरण रक्षा को लेकर गीत बजाकर कूड़ा संग्रह करेंगे. नये आसनसोल निर्माण एवं वार्ड में अधूरे विकासमूलक कार्यों को पूरा करने के लिए पार्षदों से लिये गये विकास कार्यों की सूची पर काम मार्च माह तक आरंभ किया जायेगा.

प्रत्येक वार्ड के 50 नागरिकों को पेंशन भुगतान का काम जल्द ही राज्य सरकार की राशि से पूरा किया जायेगा. नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर गुरुवार को नगर निगम के न्यू मिटिंग हॉल मुखोमुखी में आयोजित बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम के नववर्ष केलेंडर का उदघाटन किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिकों की अपेक्षा पर नगर निगम खरा उतरा है. इसके बावजूद वार्डों में और विकास कार्य करने की जरूरत है. पार्षदों द्वारा इस संबंध में निगम मुख्यालय में जमा कराये गये विकास कार्यों को मंजूरी दे दी गयी है.
उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिक परिसेवाओं के साथ-साथ नागरिकों के हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है. पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन ने महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए नि:शुल्क आत्मरक्षा अकादमी खोले जाने का प्रस्ताव दिया. चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में शौचालय निर्माण के लिए बकाये राशि का भुगतान 15 दिनों के अंदर किया जायेगा.
माकपा पार्षद व विपक्ष के नेता तापस कवि के नेतृत्व में माकपा पार्षदों ने बोर्ड की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता संशोधन कानून व सीएए को रद्द किये जाने का प्रस्ताव दिया.
माकपा पार्षदों ने अपनी मांगपत्र को चेयरमैन श्री चटर्जी के माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचाने की अपील की. श्री कवि ने कहा कि देश की मौजूदा हालात से नागरिकों का ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार एनसीआर और नागरिकता संशोधन कानून लेकर आयी है. उन्होंने इसे देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताते हुए इसे रद्द किये जाने की मांग की.
मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि रॉय, मेयर परिषद सदस्य लखन ठाकुर, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, बोरो चेयरमैन दयामय रॉय, बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद श्रवण साव, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, रामचंद्र नोनिया, भृगु ठाकुर, आशा शर्मा, दिलीप माली, वशीमुल हक, उषा पासवान, नसीम अंसारी, अनिता साव, राधा सिंह, प्रेमनाथ साव, मधुमित चटर्जी, भरत दास, कविता यादव, कविता घोष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें