आसनसोल : शिल्पांचल में पड़ रही भारी सर्दियों के बीच जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने सोमवार की देर संध्या वार्ड संख्या 28 अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला में वार्ड के जरूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्र और कंबल वितरित किये. शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद नसीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने इलाके के संबंध में अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि मेयर चुने जाने से पहले भी यहां के लोगों के साथ उनका मिलना होता था. उन्होंने कहा कि नागरिक परिसेवा में किसी प्रकार की कमी रह गई हो तो नागरिक प्रत्यक्ष रूप से मुझसे मांग कर सकते हैं. 24 घंटों के अंदर शिकायत का समाधान किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आसनसोल के लोग चालाकी पसंद लोगों को तुरंत पहचान लेते हैं और समय पर चालाकी का जवाब भी देते हैँ. उन्होंने चुनाव के समय चिकनी-चुपड़ी और लोक लुभावने वादे करने वाले नौटंकी मास्टर की ठगी से आसनसोल के लोगों को सावधान रहने की अपील की और जनता को उनके साथ रहने वालों का साथ देने की अपील की.