फरमान : नये साल से शिल्पांचल के प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड में
Advertisement
“बांग्ला भाषा का उपयोग अनिवार्य”
फरमान : नये साल से शिल्पांचल के प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड में आसनसोल : एक जनवरी 2020 से देश की अन्य प्रादेशिक भाषाओं की भांति नगर निगम इलाकों के प्रतिष्ठानों, कल-कारखानों, दुकानों, संस्थानों के साइन बोर्ड में बांग्ला भाषा का उपयोग अनिवार्य होगा. नगर निगम अंचल में ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले व्यवसायियों […]
आसनसोल : एक जनवरी 2020 से देश की अन्य प्रादेशिक भाषाओं की भांति नगर निगम इलाकों के प्रतिष्ठानों, कल-कारखानों, दुकानों, संस्थानों के साइन बोर्ड में बांग्ला भाषा का उपयोग अनिवार्य होगा. नगर निगम अंचल में ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले व्यवसायियों से उनके प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड में अन्य भाषाओं के साथ बांग्ला भाषा को अनिवार्य रूप से उपयोग करने को लेकर लिखितनामा लिया जायेगा.
मेयर जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नये वर्ष से निगम के प्रत्येक इलाकों के प्रतिष्ठानों में अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू के साथ बांग्ला भाषा का उपयोग अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल ही नहीं. पूरे विश्व में बांग्ला भाषा सम्मान के साथ बोली जाती है.
दिसंबर माह में निगम बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को जनप्रतिनिधियों के बीच उठाया जायेगा. उन्होंने बंगाल की संस्कृति एवं सम्मान को बढ़ाने की दिशा में शहरवासियों से सहयोग की अपील की. नगर निगम अंतर्गत बहुत से संस्थानों के साइन बोर्ड में बांग्ला भाषा को स्थान नहीं देने को उन्होंने दुर्भाग्यजनक बताया. देश के विभिन्न राज्यों बिहार में हिंदी, पंजाब में पंजाबी, तमिलनाडु में तमिल, महाराष्ट्र में मराठी भाषा का सर्वाधिक उपयोग होता है.
वहां के प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में अन्य भाषाओं के साथ वहां की क्षेत्रिय भाषा को प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अलग-अलग राज्यों के मिश्रित भाषा के लोग रहते हैँ. हमें बांग्ला भाषा एवं संस्कृति पर गर्व करना चाहिए. निगम क्षेत्र में केंद्रीय संस्थानों इसीएल, रेल, सेल के अधिकारियों से भी बांग्ला के उपयोग का आग्रह किया जायेगा. मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्ण शशि रॉय, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया भी मौके पर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement