बांकुड़ा : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के खिलाफ बांकुड़ा के जयपुर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी. रैली चलने के दौरान विष्णुपुर कोतुलपुर सड़क पर स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर पथावरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने भाजपा के मंडल कार्यालय में तोड़फोड़ करके आग लगा दी.
Advertisement
सीएए के खिलाफ बांकुड़ा में प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय में लगायी आग
बांकुड़ा : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के खिलाफ बांकुड़ा के जयपुर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी. रैली चलने के दौरान विष्णुपुर कोतुलपुर सड़क पर स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर पथावरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने भाजपा के मंडल कार्यालय में तोड़फोड़ करके आग लगा दी. विष्णुपुर से दमकल […]
विष्णुपुर से दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा व आग पर काबू पाया. खबर मिलते ही विशाल पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची. भाजपा का कहना है कि कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसमें उसके दो कर्मी घायल हो गये.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. बांकुड़ा जिला भाजपा के महासचिव सौगत पात्र ने दावा कि राज्य के एक मंत्री की उपस्थिति में जयपुर में बीजेपी पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ और आग लगाई गई. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये ही राज्य भर में आंदोलन कर रहे हैं. बाँकुड़ा की घटना इसका उदाहरण है.
वहीं भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी एवं भाजपा नेत्री सुजाता खां ने आरोप लगाया कि राज्य में हो हिंसा के पीछे राज्य की मुख्यमंत्री एवं उनके अनुयायियों का हाथ है. पुलिस कहीं भी हिंसा को रोकने के लिए कदम नहीं उठा रही है. इस बारे में बिष्णुपुर जिला तृणमूल सांगठनिक अध्यक्ष एवं मंत्री श्यामल सांतरा का कहना है कि जयपुर में शांतिपूर्ण रूप से रैली निकाली गयी थी. कहीं कोई अशांति नहीं हुई है. यदि कहीं कोई घटना घटी है तो वे इसकी जानकारी लेंगे.
सीएए के विरोध में टीएमसी ने निकाली धिक्कार रैली
जामुड़िया. एनआरसी एवं सीएए के विरोध में जामुड़िया ब्लॉक एक टीएमसी की ओर से एक धिक्कार रैली रविवार को निकाली गई. यह रैली तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यलय से शुरू होकर जामुड़िया पेट्रोल पम्प , जामुड़िया बाजार, बाटामोड़ होकर, सिनेमा मोड़, थाना मोड़, जामुड़िया बाईपास 6 नम्बर होकर वापस तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यलय में जाकर समाप्त हुई.
इस मौके पर जामुड़िया ब्लॉक एक अध्यक्ष साधन राय ने कहा कि केन्द्र में बीजेपी सरकार आने के बाद लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. पहले देश में जाति धर्म को लेकर राजनीति नहीं होती थी लेकिन बीजेपी सत्ता में आने के बाद धर्म के नाम पर राजनीति कर अपना मतलब साध रही है. इस मौके पर जामुड़िया बोरो एक चेयरमैन शेख शानदा, राजू गोस्वामी, मृदुल चक्रवर्ती, सत्यनारायण रवानी, घनश्याम जसवाल, काजल माजी, मामून रसीद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement