डीआरएम को पत्र लिखकर रैक से जुड़ी कागजात मुहैया कराने अपील
कोयला जब्ती के दौरान स्थानीयों ने सुरक्षा कर्मियों पर किया पथराव, प्राथमिकी दर्ज
आसनसोल/रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भनोड़ा लूप रेलवे साईडिंग (बीसीटीएल) में छापामारी के बाद यह खुलासा हुआ कि यहां से चार अगस्त 2019 को कोयले की खेप लेकर 56 वैगन की एक रैक निकली थी.
साईडिंग के रजिस्टर की जांच के दौरान यह पाया गया कि रात आठ बजे यहां से यह रैक निकली थी. इस रैक में लोड कोयले की वैधता की जांच में सहयोग के लिए इसीएल टास्कफोर्स के प्रभारी मेजर राजा पाल ने आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) को पत्र लिखा. मेजर पाल ने कहा कि डीआरएम से उक्त रैक के खेप से संबंधित कागजात मुहैया कराने की अपील की गयी है.