पानागढ़ : बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन स्थित एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में स्कूल ड्रेस नहीं पहन कर आने पर छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा अर्धनग्न कर कक्षा में करीब तीन घंटे तक बैठा रखने के खिलाफ उनके अभिभावकों ने प्रबंधन के खिलाफ बोलपुर थाने में मामला दायर किया है. घटना के मीडिया में आने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संज्ञान लेते हुए बीरभूम जिला शासक को मामले को लेकर अविलंब कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.
बताया जाता है कि बुधवार सुबह जिलाधिकारी मौमिता गोदारा बसु ने इस घटना को लेकर चाइल्ड प्रोडक्शन के अधिकारी समेत तीन सदस्यों की एक कमेटी गठन कर विद्यालय में जांच पड़ताल के लिए भेजा है. कमेटी में चाइल्ड प्रोटेक्शन के अधिकारी, डीआइ सेकेंडरी विभाग अधिकारी व एसडीओ विभाग के एक मजिस्ट्रेट शामल हैं.
उनका कहना है कि कमेटी के सदस्य विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों तथा छात्राओं के साथ बातचीत कर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. दोषी शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि मंगलवार को इस घटना को लेकर विद्यालय के समक्ष अभिभावकों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. बाद में प्रिंसिपल तथा प्रबंधन कमेटी की ओर से क्षमा याचना के बाद अभिभावकों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया था. इस घटना के बाद से छात्राएं स्कूल जाने से घबरा रही हैं.
जिस कारण मामले ने तूल पकड़ लिया और शिक्षा मंत्री ने मामले की जांच के निर्देश दिये. जांच कमेटी मामले की जल्द से जांच कर इसकी रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को सौंपेगी. इधर अभिभावकों का आरोप है कि घटना के बाद से छात्रायें अस्वस्थ हो गयी हैं. वह स्कूल जाने से डर रही हैं. अभिभावकों ने दोषी शिक्षकों खिलाफ, जिला प्रशासन तथा राज्य शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है. स्कूल प्रिंसिपल से उक्त कमेटी के सदस्य बातचीत कर रहे हैं तथा समूचे स्कूल का निरीक्षण किया गया.