बांकुड़ा : कार्तिक पूजा सामने हो और जिले के सोनामुखी में इसकी धूम ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. आगामी रविवार को आयोजित होने वाले कार्तिक पूजा की तैयारी को लेकर जिले के कोने कोने में कार्तिकेय की प्रतिमा बनाने की धूम छाई हुई है, जिसकी तैयारी सोनामुखी में जोरशोर से चल रही है. सोनामुखी शहर में जहां कालीपूजा आकर्षण का केंद्र होता है.
वहीं, कार्तिक पूजा भी लोगों को खींच लाती है. ऐसी मान्यता है कि संतान की चाह हेतु कार्तिक पूजा की जाती है और सोनामुखी में बड़े आकार में कार्तिकेय की प्रतिमा आकर्षणीय होती है. रविवार को होने वाले कार्तिक पूजा को लेकर जिले के तालडांगरा, पात्रसायर, छातना, ओंदा, जयपुर, इंदास, कोतुलपुर, सिमलापाल तथा बांकुड़ा शहर के कुचकुचिया रोड, जुगीपाड़ा, पांचबागा इत्यादि जगहों पर कार्तिकेय की प्रतिमा बनाने का दॄश्य देखा जा रहा है.