जामुड़िया : मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम के वार्ड संख्या 1 के बोरिंगडंगा स्थित ‘ मुक्तिधाम’ नामक सामुदायिक भवन के उद्घाटन के साथ- साथ एक तालाब घाट का शिलान्यास किया. इस मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ही एक मात्र ऐसी सरकार है, जो कभी रंग देखकर विकास का कार्य नहीं करती.
नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस की बोर्ड ने विगत पांच वर्षो के कार्यकाल में जितने विकास के कार्य किये हैं, ऐसा विकास कार्य वामपंथियों के 34 वर्षो के कार्यकाल में भी नहीं हुआ था. आज राज्य में विरोधी दलों को सत्तारूढ़ पार्टी व सरकार के खिलाफ मुद्दा खोजने से भी नहीं मिल रहा है. इस मौके पर नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशी राय ने कहा कि बोरिंगडंगा क्षेत्र में एक भी श्मसान घाट नहीं था, आज नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कारण ही मुक्तिधाम को सच में मुक्ति मिल गयी है. इस मौके पर 200 जरूरत मंद महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण भी किया गया.
इस मौके पर पार्षद पम्पाचंद भट्टाचार्य, गीता कोड़ा, बेबी खातून ,रामचन्द्र नोनिया, जामुड़िया नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजशेखर मुखर्जी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार,पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष अनिमेश बनर्जी, पूर्व पार्षद गोपाल दत्त, जामुड़िया चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव अजय खेतान, अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, प्रदीप डोकानिया, सनत भट्टाचार्य, चंद्रनाथ मुखर्जी जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्रत घोष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.