आसनसोल : काजी नजरुल यूनिवर्सिटी की समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को आसनसोल के मेयर व विधायक जितेंद्र तिवारी ने यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती के साथ बैठक की. बैठक में मेयर श्री तिवारी ने यूनिवर्सिटी के विकास एवं विस्तार में हर संभव सहायता करने वादा किया और साथ मेयर ने कुलपति डॉ चक्रवर्ती द्वारा रखे गये समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मेयर ने कहा कि कुलपति डा चक्रवर्ती ने यूनिवर्सिटी की समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर बैठक में बुलाया था.
वे समस्याओं के समाधान के लिये हर संभव सहयोग करेंगे. कुलपति डा चक्रवर्ती ने कहा कि यूनिवर्सिटी के चार दिवारी से सटे एक पत्थर खदान से यूनिवर्सिटी के दीवाल के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है. इस संबंध में खदान मालिक के साथ भी बैठक हुई है. उन्हें जल्द ही खदानों को बंद करने का आग्रह किया गया है. इसके साथ ही विस्तार से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मेयर श्री तिवारी की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा मिला है.
इस बैठक में पीडब्लूडी के इंजीनियर, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ( अतिरिक्त प्रभार) डॉ शांतनू घोष, पार्षद अभिजीत आचार्या सहित कई यूनिवर्सिटी अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि मेयर जितेंद्र तिवारी के काजी नजरुल यूनिवर्सिटी पहुंचने पर टीएमसीपी के कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया. छात्र नेता आदर्श शर्मा, कृष्णेंदु पाल आदि ने उन्हें पौधे देकर स्वागत किया.