दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के अंगदपुर रतुरिया स्थित बंद पड़े कारखानों से लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. पिछले दो महीनों से भास्कर सराची लिमिटेड कारखाने में खुलेआम लोहा चोरी की घटना से लोहा सिंडिकेट, स्थानीय नेता व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की पोल खुल गयी है.
Advertisement
हथियार के साथ लोहा सिंडिकेट के दो सदस्य गिरफ्तार
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के अंगदपुर रतुरिया स्थित बंद पड़े कारखानों से लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. पिछले दो महीनों से भास्कर सराची लिमिटेड कारखाने में खुलेआम लोहा चोरी की घटना से लोहा सिंडिकेट, स्थानीय नेता व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की पोल खुल गयी है. पुलिस लोहा चोरी की पर अंकुश […]
पुलिस लोहा चोरी की पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाती है लेकिन लोहा सिंडिकेट से जुड़े लोहा माफिया प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर दिन रात प्लांट एवं डीएसपी स्लैग बैंक से लोहा चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार की देर रात दुर्गापुर थाना के अधीन डीटीपीएस फांड़ी की पुलिस ने वारिया इलाके से अवैध लोहा लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया और माना वारिया निवासी विकास चौधरी एवं मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार किया. उनके पास से पाइप गन और कारतूस बरामद हुआ.
शुक्रवार को दोनों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया किया गया, जहां सुनवाई के दौरान विकास चौधरी को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से वारिया इलाके में लोहा चोरी की घटनाएं में काफी वृद्धि हुई है. लोहा माफिया श्रवण चौधरी पर इन इलाकों में लोहा का कांटा संचालन करने की बात सामने आयी है. उसे पहले भी लोहा चोरी के साथ गांजा का तस्करी के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement