12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्ला अस्पताल के सीएमएस का घेराव

आवास का किराया भुगतान करने के बाद भी गिरफ्तारी का मामला सात दिन में पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन सीएमएस महासचिव आरसी सिंह ने कहा- कार्रवाई न हुई तो आंदोलन आसनसोल : एक साल पूर्व इसीएल का आवास जमा कर, बकाया सारी लेन देन की प्रक्रिया का निष्पादन होने के बाद […]

आवास का किराया भुगतान करने के बाद भी गिरफ्तारी का मामला

सात दिन में पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन

सीएमएस महासचिव आरसी सिंह ने कहा- कार्रवाई न हुई तो आंदोलन

आसनसोल : एक साल पूर्व इसीएल का आवास जमा कर, बकाया सारी लेन देन की प्रक्रिया का निष्पादन होने के बाद कंपनी के आवास पर अबैध कब्जा के मामले में कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के कल्ला अस्पताल शाखा के सचिव प्रदीप कुमार गांगुली को बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के खिलाफ शुक्रवार को सीएमएस नेताओं ने कल्ला अस्पताल के चीफ ऑफ मेडिकल सर्विस (सीएमएस) डॉ विद्युत गुहा का घेराव कर प्रदर्शन किया.

सीएमएस श्री गुहा ने इस घटना को अप्रत्याशित बताते हुए कम्पनी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के सीएमएस नेता श्री गांगुली के गिरफ्तारी की जांच कर सात दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करने को लेकर कल्ला अस्पताल के वरीय प्रबंधक (कार्मिक) को पत्र लिखने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. सीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष जीएस ओझा, सांगठनिक सचिव शैलेन्द्र सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य अमर सिंह, राजेश सिंह, कल्ला अस्पताल शाखा के अध्यक्ष जगन्नाथ राय आदि ने नेतृत्व किया.

कार्यकारी अध्यक्ष श्री ओझा ने बताया कि सीएमएस कल्ला अस्पताल के शाखा सचिव श्री गांगुली कंपनी के आवास में कल्ला में रहते थे. वे 31 दिसंबर, 2016 को सेवानिवृत हुए. उन्होंने आवास छोड़ने के लिए कुछ दिन का समय लिया. उन्होंने पैनेल रेंट पर आवास का किराया भुगतान कर 13 अगस्त, 2018 को आवास खाली कर दिया. अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) से आवास खाली करने का एनओसी मिला.

आवास में रहने के कारण उनका कम्पनी के घर में जो बकाया राशि थी, आवास जमा करते ही वह राशि मिल गयी. इस बीच 21 अक्तूबर, 2017 को इसीएल मुख्यालय के स्टेट अधिकारी पीके जाना ने श्री गांगुली सहित सात लोगों के खिलाफ कंपनी के आवास पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. आवास जमा के नो डिमांड सर्टिफिकेट लेने के एक साल बाद श्री गांगुली को बिना किसी समन या पूर्व सूचना के 27 अगस्त को आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पार्टी महासचिव सह पूर्व सांसद आरसी सिंह को इसकी सूचना मिलते ही वे उस रात थाने में गये और बेलबांड देकर श्री गांगुली को मुक्त कराया. दूसरे दिन अदालत से जमानत ली.

पार्टी महासचिव श्री सिंह ने बताया कि हजारों लोग इसीएल के आवास पर अबैध कब्जा कर बैठे हैं. कंमपनी उनपर कार्रवाई करने के बजाय जो व्यक्ति आवास का सारा किराया भुगतान कर नो डिमांड सर्टिफिकेट ले चुका है, उसपर कार्यवाई कर रही है. यह कार्यवाई साजिश के तहत की गई है. जिसके खिलाफ शुक्रवार को कल्ला अस्पताल के सीएमएस का घेराव कर प्रदर्शन किया गया.

सीएमएस श्री गुहा ने मामले की जांच कर इस कांड के लिए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए सात दिन का समय लिया है. सात दिन बाद यदि दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाई नहीं हुई तो यूनियन इस मुद्दे पर पुनः आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें