आसनसोल : बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में राज्य के श्रम व विधि-न्याय मंत्री मलय घटक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चलाये जा रहे ‘दीदी के बोलो’ अभियान को आसनसोल के लोगों के लिए मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ कर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का बड़ा अवसर बताया.
Advertisement
‘दीदी के बोलो’ अभियान, समस्या के समाधान को मिलेगी और गति
आसनसोल : बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में राज्य के श्रम व विधि-न्याय मंत्री मलय घटक ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चलाये जा रहे ‘दीदी के बोलो’ अभियान को आसनसोल के लोगों के लिए मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ कर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का बड़ा अवसर बताया. भारत के दूसरे राज्यों में जहां […]
भारत के दूसरे राज्यों में जहां जनता को अपने मुख्यमंत्री से तो दूर की बात, विधायक एवं जन प्रतिनिधियों से मिलने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन इस राज्य में मुख्यमंत्री के इस अभियान से जनता से प्रत्यक्ष जुड़ने का मौका मिल रहा है.
मंत्री श्री घटक ने कहा कि मोबाइल नंबर 9137091370 तथा www.didikebolo.com पर आम नागरिक अपने सुझाव और समस्याओं को मुख्यमंत्री से साझा कर सकेंगे. राज्य में विगत आठ वर्षों में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि शिल्पांचल में आठ वर्षों में शिक्षा, चिकित्सा, निर्माण, रोजगार एवं सुरक्षा क्षेत्र में चतुर्दिक विकास कार्य हुए हैँ.
कल्ला में काजी नजरूल यूनिवर्सिटी, अंग्रेजी माध्यम कॉलेज, कई अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा व नि:शुल्क दवा, इएसआई अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं एवं पश्चिम बर्दवान जिले का गठन किया गया. नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना की गयी.
उन्होंने कहा कि आसनसोल के निवासियों की हर मांग को पूरा करने के साथ अपनी शिकायतों को रखने के लिए मुख्यमंत्री से जनता को सीधे जुड़ने का जो अवसर दिया जा रहा है, वह दूसरे किसी राज्य में नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जन संपर्क यात्रा के तहत वे अपने विधानसभा अंतर्गत एक ग्राम में एक परिवार के साथ परिवार के सदस्य की तरह 24 घंटा व्यतीत कर उस परिवार के सुख-दु:ख से अवगत होने का प्रयास करेंगे. उसके अगले दिन संगठन का झंडा फहराकर ग्रामवासियों से विदा लेंगे. उन्होंने इसे जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच की दूरी को पाटने का बड़ा प्रयास बताया.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस अभियान के जबाव में भाजपा के अभियान ‘मोदी के बोलो’ पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जो करती हैं. भाजपा हमेशा से उसकी नकल करती रही है. उन्होंने भाजपा पर तृणमूल की योजनाओं की नकल का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कन्याश्री योजना, जिसने पूरी दुनिया में ख्याति अर्जित की.
भाजपा ने उसकी नकल कर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चलाया. ममता बनर्जी के किसानों को प्रति एकड़ जमीन पांच हजार रूपये देने के घोषणा के बाद भाजपा ने किसानों को प्रति हेक्टेयर जमीन पर छह हजार रूपये देने की घोषणा की.
नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जिला तृणमूल के महासचिव सह मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार व आदिवासी उन्न्यन) श्याम सोरेन, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक वन के अध्यक्ष गुरूदास चटर्जी, तृणमूल यूथ कांग्रेस आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के अध्यक्ष पवन कुमार साव, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद दीपा चक्रवर्ती, पार्षद शिखा घटक, शंकर चक्रवर्ती, शहनवाज खान, राजा गुप्ता, फंसवी आलिया, गौतम चक्रवर्ती, संतू दां आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement