21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल से निकली आग, मिथेन गैस की आशंका

नितुरिया : चापांकल से पानी के साथ आग निकलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना नितुरिया थाना के सालतोड़ ग्राम पंचायत के हिजूली ग्राम की है. इसी ग्राम के लाल मोहन चटर्जी के घर के आंगन में स्थित चापाकल से आग की लपटें सोमवार को रात निकलने लगी. इससे जहा परिवार के […]

नितुरिया : चापांकल से पानी के साथ आग निकलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना नितुरिया थाना के सालतोड़ ग्राम पंचायत के हिजूली ग्राम की है. इसी ग्राम के लाल मोहन चटर्जी के घर के आंगन में स्थित चापाकल से आग की लपटें सोमवार को रात निकलने लगी. इससे जहा परिवार के लोगो मे दहशत है और ये लोगो मे कौतूहल का भी विषय बना हुआ है.

घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की रात नितुरिया थाना पुलिस और नितुरिया ब्लॉक के बीडीओ अजय कुमार सामंत और नितुरिया पंचायत समिति के उपाध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने हिजुली ग्राम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मंगलवार की सुबह सोदपुर एरिया के पारबेलिया कोलियरी की रेस्क्यू टीम भी इस घर में पहुंचकर चापा कल से पानी के साथ आग निकलने की घटना की जांच की.

प्राथमिक जांच में जमीन के नीचे मिथेन गैस होने को संभावना जताया गया है. ऐसे भी कोलियरी इलाको में जमीन के नीचे मिथेन गैस की भण्डार पाया जाता है जिससे अकसर इस तरह की घटनाएं सामने आते रहती है.लालमोहन चटर्जी ने बताया कि उनके परिवार के लोगो ने जब चापाकल से पानी निकल रहे थे उस दौरान वे कुछ हवा की तरह कुछ निकलते हुए महसूस किया. इसके बाद परिवार वालो के लोगो में एक कौतूहल जागा कि चापांकल से हवा की तरह कौन सी चीज निकल रही है.

इसके बाद चापांकल के पास निकलते हुए हवा के करीब जलती हुई मोमबत्ती ले गए तो वहां आग पकड़ लिया. आग कुछ देर तक जलता रहा इसके बाद बुझ गया. उन्होंने चापांकल फिर चलाया तो चापाकल के मुख से पानी और उसके ऊपर मोमबत्ती जलाने से आग जलने लगा. कुछ देर तक जलता रहा और फिर बुझ गया. इसकी सूचना नितुरिया पुलिस व अन्य प्रसाशन के लोगो को दी. इसके बाद वे सभी पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया.

बीडीओ ने रेस्क्यू टीम को बुलाकर जांच के बाद किसी नतीजे पर पहुंचने की बात और तदनुरूप कदम उठाए जाने की बात कही. मंगलवार की सुबह ईसीएल की पारबेलिया कोलियरी की रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर काम प्रारंभ किया. उनके साथ पारबेलिया कोलियरी के प्रबंधक आनंद प्रकाश भी थे. जांच के बाद रेस्क्यू टीम ने कहा कि नलकूप से मीथेन गैस निकलने की संभावना जताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें