बांकुड़ा : रायपुर थाना अंतर्गत श्यामसुन्दरपुर ग्राम में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व पेट्रोल बम से हमला किया गया. विवाद में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
श्यामसुन्दरपुर ग्राम में सोलहआना अधीन शिव मंदिर स्थित जमीन को लेकर सिंह परिवार जमीन पर खुद का दावा जता रहा था. इस पर ग्रामीण भड़क गए और दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई. ग्रामीणों का आरोप कि बृहस्पतिवार की रात में बदमाशों का एक दल बंदूक, बम, लाठी आदि अस्त्रों के साथ जमीन दखल करने की कोशिश कर रहा था, इसे देख ग्रामीणों ने विरोध जताया.
इस पर बदमाशों बम एवं बंदूक तथा पेट्रोल बम से हमला कर दिया. इससे दो ग्रामवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलो को रायपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाजरत ग्रामवासी का कहना कि शिवमंदिर की जमीन पर सिंह परिवार हथियाने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामवासियों ने विरोध जताया तो हमला किया गया. दोनों तरफ से थाना में आरोप दर्ज कराया गया. एसडीपीओ खातड़ा विवेक वर्मा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर ग्रामवासी एवं एक परिवार के बीच विवाद था. इसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई.
ग्रामवासियों के तरफ से सिंह परिवार के दुकान पर हमला किया गया. इससे दुकान में रखे पेट्रोल में आग लगने से एक बच्चा समेत दो लोग झुलस गए. बच्चे को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. वहीं घायल व्यक्ति को बांकुड़ा मेडिकल कालेज स्थानांतरित किया गया. परिवार वालो के यहां तल्लाशी के दौरान कोई हथियार नहीं मिला जैसा की ग्रामवासियों का आरोप था. घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.