ममता ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर किया कटाक्ष
Advertisement
मुख्यमंत्री ने अमित शाह को दी नसीहत : होमवर्क करके आयें
ममता ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर किया कटाक्ष कहा: भाजपा मुझे धर्म का पाठ ना पढ़ाए पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी चांदमारी मैदान में गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीरभूम को गुरू रविंद्रनाथ टैगोर की जन्मभूमि कहा था. इसी प्रसंग पर अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि […]
कहा: भाजपा मुझे धर्म का पाठ ना पढ़ाए
पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी चांदमारी मैदान में गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीरभूम को गुरू रविंद्रनाथ टैगोर की जन्मभूमि कहा था. इसी प्रसंग पर अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह को बीरभूम जिले में आने से पहले होमवर्क करके आना चाहिए. रवींद्नाथ का जन्मभूमि बीरभूम नहीं है बल्कि कर्म भूमि है.
ममता ने कहा कि विश्वभारती शांति निकेतन के कई विकास मुलक कार्यों में मैंने मदद की है. उन्होंने कहा कि बंगाल की मिट्टी तथा बंगाल के लोगों को भय दिखाने की कोशिश ना करें.बंगाल के लोग बहुत ही सख्त हैं. यहां की मिट्टी भी सख्त है. ममता ने कहा कि मैं सर्व धर्म ,सर्व जाति पर विश्वास करती हूं. भाजपा मुझे धर्म का पाठ न पढ़ाएं न सिखाए तो बेहतर है. मेरे लिए हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब बराबर है. इस राज्य में अमन और शांति मैं चाहती हूं.
राजनीति के नाम पर बंगाल को धर्म और जाति के नाम पर भाजपा अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है जो बर्दाश्त नहीं करूंगी. ममता ने कहा कि यदि देश में भाजपा या नरेंद्र मोदी ने कुछ विकास किया है तो वह अपने दल यानी आरएसएस के लिए विकास किया है. जो आरएसएस कल तक हाफ पेंट पहनकर डंडा लेकर घूमती थी वह अब मोदी शासन में फुल पैंट पहन कर घूमने लगी है. ममता ने एक प्रसंग पर नरेंद्र मोदी को गब्बर कहकर संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग नरेंद्र मोदी को गब्बर कह कर बातें करते हैं. मां अपने बच्चे को रात में सुलाती है कि जल्दी सो जा नहीं तो गब्बर (नरेंद्र मोदी) आ जाएगा. ममता ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में भाजपा, सीपीएम, कांग्रेस एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे थे, आज वह कहां गए. ममता ने मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि मुझे भय दिखाने और डराने की कोशिश ना करें. सीपीएम के शासन में मैंने बहुत लड़ाईया लड़ी है.
बंदूक और गोली का डर मुझे नहीं है. मंच से जाने के पूर्व ममता ने अनुव्रत मंडल को बाघ का बच्चा कह कर संबोधित किया और अनुव्रत को निर्देश दिया कि किसी से डरने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के दलालों को चिन्हित कर रखने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement