आसनसोल : बाइक चालकों की शिकायत है कि नियम पालन करने के कमीश्नरेट पुलिस बेवजह काफी तंग करती है. लेकिन पुलिस वालों के लिए कोई कानून नहीं है.
आसनसोल शहर में यह बाइक अक्सरहां दिखती है. कोई भी पुलिस अधिकारी इस नंबर प्लेट से इसके बारे में पता लगा ले तो वह जीनियस होगा. लेकिन नीचे पुलिस लिखा है. जांच कौन करेगा? मजे की बात है कि इस बाइक की अगली पट्टी पर भी पुलिस लिखा है तथा इसका नंबर अंदर दबा है. नियम है कि बाइक के दोनों ओर नंबर पूरा और साफ लिखा होगा.