Advertisement
बांकुड़ा : मिट्टी में दबने से तीन बच्चियों की मौत
बांकुड़ा : जिले के पात्रसायर थाना अंतर्गत आगासोल ग्राम के निकट सड़क मरम्मत के लिए खोदे गये गड्ढे में खेलते वक्त रविवार को मिट्टी खिसकने से पांच बच्चे दब गये. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय निवासियों ने सभी बच्चों को मिट्टी से निकालकर विष्णुपुर जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जांच के बाद चिकित्सकों ने […]
बांकुड़ा : जिले के पात्रसायर थाना अंतर्गत आगासोल ग्राम के निकट सड़क मरम्मत के लिए खोदे गये गड्ढे में खेलते वक्त रविवार को मिट्टी खिसकने से पांच बच्चे दब गये.
इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय निवासियों ने सभी बच्चों को मिट्टी से निकालकर विष्णुपुर जिला अस्पताल में दाखिल कराया. जांच के बाद चिकित्सकों ने तीन लड़कियों को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो का उपचार चल रहा है. मृतकों में पूजा बाउरी (10), शिल्पा बाउरी (13) तथा रिया बाउरी (09) शामिल हैं. जबकि कृष्ण क्षेत्रपाल (06) एवं वृष्टि क्षेत्रपाल (07) की चिकित्सा चल रही है.
पात्रसायर थाना इलाके के आगासोल ग्राम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मिट्टी काटकर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. इलाके के बच्चे मिट्टी पर खेल रहे थे. अचानक मिट्टी खिसक गयी एवं सभी बच्चे मिट्टी के नीचे दब गये.स्थानीय लोगों ने उन्हें निकाला. चिकित्सकों ने मौत का कारण दम घुटना बताया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement