आसनसोल : कुल्टी थाना क्षेत्र के पानुरी गांव इलाका निवासी कार्तिक चंद्र मंडल के घर में घुसकर जानलेवा हमला व चोरी करने के मामले में कुल्टी थाना पुलिस ने आरोपी श्यामल मंडल को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया. सीजीएम ने आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
मामले पर कार्तिक चंद्र मंडल ने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की रात आरोपियों ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के साथ ही घर से कुछ सामग्रियों को चुरा लिया था. इस मामले में परिमल मंडल, तापश मंडल, अजित मंडल तथा रेणुका मंडल को भी आरोपी बनाया गया है.