27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमयू की माउथडीह कोलियरी शाखा गठित

चिनाकुड़ी : कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) ने माउथडीह कोलियरी में मंगलवार को बैठक कर 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. भूदेव सिंह-शाखा अध्यक्ष तथा प्रशांत राय-सचिव बने. यूनियन के महामंत्री चंडी बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष पजय मसीह, योगेशपति त्रिपाठी आदि मौजूद थे. संचालन जीतेन्द्र सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि माउथडीह कोलियरी में इंटक कमेटी […]

चिनाकुड़ी : कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) ने माउथडीह कोलियरी में मंगलवार को बैठक कर 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. भूदेव सिंह-शाखा अध्यक्ष तथा प्रशांत राय-सचिव बने. यूनियन के महामंत्री चंडी बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष पजय मसीह, योगेशपति त्रिपाठी आदि मौजूद थे. संचालन जीतेन्द्र सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि माउथडीह कोलियरी में इंटक कमेटी बहुत पहले से सक्रिय थी.
लेकिन कुछ माह से वह निष्क्रय हो गई थी. नये वर्ष में कमेटी पुनर्गठित की गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी यूनियन श्रमिकों की बदौलत ही चलती है. जो यूनियन मजदूरों के बीच जाकर उनकी समस्याओ को सुनकर नि:स्वार्थ भाव से काम करेगी, वह हमेशा आगे की ओर अग्रसर रहेगी. सभी एकजुट होकर काम करें और कोयला मजदूरों के बीच जायें.
कोयला सेक्टर में इंटक सबसे आगे है. उन्होंने भाजपा के आड़े हाथो लेते हुए कहा कि कोयला कामगारों ने केंद्र सरकार को दिखा दिया कि खिलवाड़ करने का हश्र क्या होता है? पांच राज्यों में हुये चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली. चार महीने में लोकसभा चुनाव होना है. उसमे भी कोयला कामगारों की अहम् भूमिका होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें