Advertisement
आसनसोल : सरकार उदासीन, श्रमिकों को करनी होगी और लंबी लड़ाई
आसनसोल : कोलियरी मजदूर सभा (एटक) की पिछले साल की गतिविधियों, दोदिवसीय आम हड़ताल की समीक्षा और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर यूनियन कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक रविवार को चेलिडांगा स्थित यूनियन मुख्यालय में हुयी. अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष जीएस ओझा ने की. पूर्व सांसद सह यूनियन के महासचिव आरसी सिंह, […]
आसनसोल : कोलियरी मजदूर सभा (एटक) की पिछले साल की गतिविधियों, दोदिवसीय आम हड़ताल की समीक्षा और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर यूनियन कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक रविवार को चेलिडांगा स्थित यूनियन मुख्यालय में हुयी.
अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष जीएस ओझा ने की. पूर्व सांसद सह यूनियन के महासचिव आरसी सिंह, उपाध्यक्ष जोगिंदर प्रसाद, कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सिनचन बनर्जी आदि उपस्थित थे .
पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 में यूनियन द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी. आठ और नौ जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल में यूनियन की भूमिका पर चर्चा हुयी. इसके साथ ही इस वर्ष यूनियन के कार्य की रूपरेखा तैयार हुयी. उन्होंने कहा कि टाइम बाउंड कार्य की रूपरेखा तैयार हुयी. हर कार्य के लिए लिए निर्धारित समय तय किया गया.
कोयला खदानों की निजीकरण को लेकर यूनियन का आंदोलन तेज होगा. श्रमिकों की हर समस्या पर यूनियन गंभीर है. उन्होंने कहा कि आम हड़ताल के बाद भी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई है. इस कारण श्रमिकों को बेमियादी हड़ताल के लिए भी तैयार रहना होगा. आम जनता ने हड़ताल को काफी समर्थन दिया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समेत सभी राजनीतिक पार्टियां संसदीय चुनाव की तैयारियों में लग गई है. यह चुनाव श्रमिकों तथा किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यूनियनों को भी अपनी भूमिका का निर्वाह पूरी तैयारी के साथ करना होगा. बैठक में इन मुद्दों पर प्राथमिक चर्चा की गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement