14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वेतन के लिये श्रमिकों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर जताया विरोध

दुर्गापुर : बंद कारखाने को खोलने एवं बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को रातुरिया अंगदपुर भास्कर सांची एलॉय प्लांट लिमिटेड के 850 श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुये हैनीमेन सरणी सड़क को जाम कर दिया. पूर्व पार्षद अरविंद नंदी एवं वार्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक दत्ता फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों ने प्रदर्शन […]

दुर्गापुर : बंद कारखाने को खोलने एवं बकाया राशि भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को रातुरिया अंगदपुर भास्कर सांची एलॉय प्लांट लिमिटेड के 850 श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुये हैनीमेन सरणी सड़क को जाम कर दिया. पूर्व पार्षद अरविंद नंदी एवं वार्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक दत्ता फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों ने प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों को सकारात्मक आश्वासन देकर शांत कराने के बाद उन्हें वहां से हटाकर ट्राफिक को सुचारू कराया. बाद में खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.
प्लांट के श्रमिक गोविंद दास, राजीव गोराई, विपदतरण बागदी, कालीपद शेठ ने बताया कि 11 अगस्त 2017 को प्लांट के मालिक ने घाटा में चलने का हवाला देकर प्लांट बंद कर दिया था. श्रमिकों का बकाया एरियर, बोनस, चार माह का वेतन नहीं दिया गया. हालांकि प्लांट प्रबंधन ने श्रमिकों को बकाया भुगतान करने की बात कही थी.
चार महीने का वेतन दिये बगैर प्रबंधन ने बंद कर दिया था कारखाना
पैसों की कमी के कारण श्रमिकों का परिवार चलाना हुआ मुश्किल
15 महीने सं बंद है प्लांट, श्रमिकों को खुलने की नहीं दिख रही उम्मीद
पंद्रह महीना गुजरने के बाद भी प्लांट के खुलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. प्रबंधन भी कोई भुगतान करने के मूड में नहीं है. इस वर्ष के जुलाई माह से इएसआई की सुविधा भी बंद हो गई है. हमलोगों की मांग है कि मालिक दुबारा प्लांट खोले या फिर श्रमिकों की बकाया राशि का भुगतान करें. उन्होंने बताया कि प्लांट में तैनात सिक्योरिटी गार्डों के भुगतान के अलावा प्लांट के रखरखाव के लिये रूपये दिये जा रहे हैं. लेकिन साढ़े आठ सौ श्रमिकों के बारे में कोई पहल नहीं की जा रही है.
यदि श्रमिकों की बकाया राशि का भुगतान हो जाता तो श्रमिक अपने परिवार की देखभाल ठीक से कर सकेंगे. प्रबंधन जल्द ही बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है तो हमलोग प्लांट के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे. श्रमिक नेता अरविंद नंदी ने कहा कि विषय की जानकारी श्रममंत्री मलय घटक, लेबर कमिश्नर को दी गयी है. बहुत जल्द इसका समाधान होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें