Advertisement
मंत्री शुभेंदू अधिकारी को जान से मारने की धमकी, माओवादियों का कथित विवादित पोस्टर सामने आया
पश्चिमी मेदिनीपुर : परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी को लेकर माओवादियों की धमकी से जिले के मुडाकाटा इलाके में सनसनी फैली हुई है. माओवादियों ने कथित तौर पर पोस्टर लगाकर परिवहन मंत्री को जान से मारने की धमकी दी है. बीते दिनों पुलिस ने माओवादी होने के संदेह में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके […]
पश्चिमी मेदिनीपुर : परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी को लेकर माओवादियों की धमकी से जिले के मुडाकाटा इलाके में सनसनी फैली हुई है. माओवादियों ने कथित तौर पर पोस्टर लगाकर परिवहन मंत्री को जान से मारने की धमकी दी है. बीते दिनों पुलिस ने माओवादी होने के संदेह में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद लाल स्याही से लिखे यह पोस्टर सड़क पर पड़े मिले हैं.
अन्य पोस्टरों में ममता सरकार की कथित विफलता को देखते हुए जनता से इसे बदलने की अपील की गयी है. किसने यह पोस्टर सड़कों पर फेंका है, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है. वैसे लोग इस घटना को लेकर माओवादियों के फिर से सक्रिय होने की बात चर्चा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सुबह मुडाकाटा में मिले माओवादियों के कथित पोस्टरों में सरकार विरोधी बातें लिखी गयी हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन करने का भी आह्वान किया गया है.
बीते दिनों गोआलतोड़ से माओवादी होने के संदेह में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी सब्यसाची गोस्वामी, संजीव मजूमदार, अर्कद्वीप गोस्वामी और टीपू सुल्तान को नौ दिन के लिए पुलिस हरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement