Advertisement
अफ्रीकी आदिवासी संस्कृति दिखेगी भामुरिया में, ‘माटीर चोख’ थीम पर आधारित सांग लांच, विस्तृत विवरण
नितुरिया : भामुरिया बाथेनेश्वर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी ने इस वर्ष पूजा का थीम ‘माटीर चोख’ बनाया है. बुधवार को आयोजन स्थल पर थीम के रुपचंद कुंडु ने इसकी विस्तृत जानकारी दी.श्री कुंडु ने बताया कि अफ्रीका देश की आदिवासी संस्कृति को मंडप मे दर्शाया गया है. आदिवासी राजा के गढ़ का प्रारूप तैयार होगा. […]
नितुरिया : भामुरिया बाथेनेश्वर सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी ने इस वर्ष पूजा का थीम ‘माटीर चोख’ बनाया है. बुधवार को आयोजन स्थल पर थीम के रुपचंद कुंडु ने इसकी विस्तृत जानकारी दी.श्री कुंडु ने बताया कि अफ्रीका देश की आदिवासी संस्कृति को मंडप मे दर्शाया गया है. आदिवासी राजा के गढ़ का प्रारूप तैयार होगा. पुरुलिया जिला मे आदिवासी समुदाय की संख्या काफी अधिक हैं. अफ्रीका की आदिवासी संस्कृति को यहां की आदिवासी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है.
पूजा मंडप में पर्यावरण को प्रमुखता मिली है. मंडप का निर्माण बांस, मिट्टी, गोबर, चटाई तथा लालटेन की मदद से किया जा रहा है. मंडप में आदिवासी चित्रकला भी दिखेगी. मंडप में पहाड़ व झरना भी देखेंगे.
थीम सोंग भी रिलीज किया गया. इसमें आसनसोल के संगीतकार तारक चट्टोपाध्याय ने संगीत दिया है. जो पिछ्ले कुछ घन्टे मे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मालूम हो कि भामुरिया दुर्गापूजा शिल्पांचल के साथ-साथ झारखंड के भी दर्शको के लिए आकर्षण का केंद्र है. मंडप का उद्घाटन चतुर्थी को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा करेगी. कुमार सानू, राखी सावंत, जावेद अली, मोनाली ठाकुर आदि की प्रस्तुति होगी. कमेटी सचिव हीरालाल माजी, अनुप माजी, मनीष कुंडु, महानंद गताईत, देबाशीष सरकार, सुखेन दे, पंचानंद चट्टर्जी, अजय राय आदी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement