23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन के समर्थन में केएससी की सभा

चिनाकुड़ी : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खान श्रमिक कॉंग्रेस ने इसीएल में गुरुवार को कोयला डिस्पैच ठप करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया. बुधवार को चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी में सभा की गई. इसमें डिस्पैच ठप करने की अपील की गई. महामंत्री धनंजय पांडेय, उपाध्यक्ष दशरथ प्रसाद महतो, सोदपुर क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य […]

चिनाकुड़ी : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध खान श्रमिक कॉंग्रेस ने इसीएल में गुरुवार को कोयला डिस्पैच ठप करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया. बुधवार को चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी में सभा की गई. इसमें डिस्पैच ठप करने की अपील की गई. महामंत्री धनंजय पांडेय, उपाध्यक्ष दशरथ प्रसाद महतो, सोदपुर क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य अशोक कुमार, गोविंद माजी, क्षेत्रीय अध्यक्ष रमाशंकर राम, क्षेत्रीय संगठन मंत्री धीरज गिरि तथा मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
संचालन लियाकत अली ने किया. महामंत्री श्री पांडेय ने कहा कि कोयला मजदूरों में भारी आक्रोश है. कई निर्णयों को लागू नहीं किया गया है. फिक्स टर्म इंप्लॉयमेंट पॉलिसी का विरोध किया जा रहा है. कमर्शियल माइनिंग के निर्णय को वापस लिए जाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. आश्रितों के नियोजन, ग्रेच्युटी, पदोन्नति, कॉलोनी में सुविधा से जुड़े कई मसलों पर समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है.
निपटने के लिए प्रबंधन का रवैया सख्त
चिनाकुड़ी. इसीएल में बीएमएस के डिस्पैच ठप करो आंदोलन से निपटने के लिए प्रबंधन ने पुलिस तथा सीआईएसएफ की मदद से रणनीति बनाई है. आंदोलन से निपटने के लिए इसीएल एवं बीसीसीएल अधिकारियों की बैठक धनबाद में हो चुकी है. कोलियरियों में हड़ताल से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया गया है. प्रबंधन का कहना है कि विभिन्न बजली कंपनियों के पास कोयले का स्टॉक काफी कम है. इस समय में डिस्पैच बाधित होने से काफी परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें