19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलिसिया गिरफ्त से बाहर

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत नवाघंटी निवासी विजय कुमार सिंह हत्याकांड में बांका जिला पुलिस ने उसके साला अरूण कुमार सिंह की निशानदेही पर कोलकाता के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. लेकिन मुख्य अभियुक्त गुलशन सिंह का कोई सुराग नहीं मिला. अरूण कुमार सिंह को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. सनद रहे कि […]

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत नवाघंटी निवासी विजय कुमार सिंह हत्याकांड में बांका जिला पुलिस ने उसके साला अरूण कुमार सिंह की निशानदेही पर कोलकाता के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. लेकिन मुख्य अभियुक्त गुलशन सिंह का कोई सुराग नहीं मिला. अरूण कुमार सिंह को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.
सनद रहे कि विजय का विवाह रामबांध सोनार पट्टी निवासी वचन सिंह की लड़की राजनंदिनी से हुआ था. विवाह के पहले से ही उसके गुलशन के साथ प्रेम संबध थे. विवाह के एक माह के बाद विजय के नौकरी के लिये अहमदाबाद जाने के बाद राजनंदिनी मायके लौट आयी. राजनंदिनी अपने प्रेमी के साथ नियमित संपर्क में थी. अपने प्रेम प्रसंग को अंजाम देने के लिये दोनों ने मिलकर विजय की हत्या की साजिश रची.
25 जुलाई की सुबह विजय डाक बम के लिये रवाना हुआ. उस समय राजनंदिनी का प्रेमी गुलशन अपने गांव खडगपुर (मुंगेर) से 26 जुलाई को अपने दो साथी आकाश तथा विपिन उर्फ संटी के साथ रात्रि साढे नौ बजे जिलेबिया मोड़ पहुंचा. राजनंदिनी अपने प्रेमी को विजय के लोकेशन की जानकारी दे रही थी. जिलेबिया तथा कौआडाह के बीच सुनसान जगह पर विजय की चाकू से गोदकर हत्या की गयी.
हत्या के बाद से गुलशन तथा उसके सभी साथी फरार हो गये. बांका जिला पुलिस ने इस मामले में छानबीन करने के क्रम में गुलशन के दो साथियों को गिरफ्तार किया. साथ ही राजनंदिनी को भी गिरफ्तार किया. कांड का मुख्य आरोपी व राजनंदिनी का प्रेमी गुलशन और उसके सहयोगी संटी की तलाश में बांका पुलिस ने कोलकाता के कुछ जगहों पर छापेमारी की. पुलिस को उन दोनों का कोलकाता में होने की सूचना थी. पुलिस अपने साथ राजनंदिनी के भाई अरुण सिंह को भी साथ ले गयी थी. लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस ने अरूण को छोड़ दिया औरवापस लौट आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें