Advertisement
पौधरोपण को लेकर लेकर दो गुटों में मारपीट, तनाव
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत जेमुआ ग्राम इलाके में शनिवार को पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया. इससे इलाके में तनाव फैल गया. सूचना पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं स्थिति बिगड़ती देख काफी संख्या में पुलिस बल […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना अंतर्गत जेमुआ ग्राम इलाके में शनिवार को पेड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया. इससे इलाके में तनाव फैल गया. सूचना पाकर दुर्गापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं स्थिति बिगड़ती देख काफी संख्या में पुलिस बल एवं रैफ के जवानों को उतारा गया. इस दौरान डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक मोदी, एसीपी एवं विभिन्न थानों के प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थिति को नियंत्रित किया.
तनाव बढता देख गांव में रैफ जवानों की तैनाती कर दी गई है. जेमुआ ग्राम में मंदिर संलग्न सरकारी जमीन है, जहां समय-समय पर मंदिर कमेटी उत्सव का आयोजन करता है. शनिवार को खाली जमीन पर मंदिर कमेटी की ओर से पेड़ लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा था, उसी दौरान ग्राम के दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध कर दिया. वे रोपे गये पौधों को उखाड़ कर फेंकने लगे. इस कारण दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए एवं एक दूसरे पर हमला करने लगे. इससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. मंदिर कमेटी के तापस राय ने कहा कि मंदिर के समीप खाली पड़ी जमीन मंदिर के अधीन है.
पर्यावरण संरक्षण के लिए जमीन पर पौधरोपण किया जा रहा था. लेकिन गांव के कुछ असामाजिक लोग जमीन दखल करने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी ओर, दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपों को गलत बताते हुये कहा कि सरकारी जमीन पर ग्राम के सभी लोगों का हक है. मन्दिर के कुछ लोग पेड़ लगाकर दखल करने का प्रयास कर रहे थे, जिसका विरोध ग्राम के लोगों ने किया है. इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिली थी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, तनाव को देखते हुए ग्राम में जवानों की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement