आसनसोल : भाजपा मंडल दो के सचिव बबलू विश्वास की गिरफतारी के प्रयास के विरोध में भाजपा मंडल दो के कार्यकर्ताओं एवं आसनसोल नॉर्थ थाना के पुलिस कर्मी के बीच सोमवार को जमकर विवाद हुआ. आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत धदका निवासी बबलू विश्वास को गिरफतार करने पहुंचे पुलिस अधिकारी से गिरफतारी वारंट दिखाने की मांग पर श्री विश्वास और पुलिस के बीच विवाद हुआ.
श्री विश्वास ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मंडल दो के अध्यक्ष मदन मोहन चौबे दल बल सहित नॉर्थ थाना पहुंचे ओर गिरफ्तारी वारंट की मांग की. श्री चौबे ने कहा कि पूछे जाने पर पुलिस कर्मी ने उन्हें बताया कि श्री विश्वास के खिलाफ थाने में शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थी. मांगे जाने पर पुलिस न तो शिकायत की कॉपी ओर न ही श्री विश्वास की गिरफ्तारी का वारंट ही दिखाया.
उन्होंने कहा कि श्री विश्वास सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हैं. पुलिस पर शासक दल के इशारे पर कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने, धमकाने ओर झुठे मामलों में फंसाने की साजिश की जा रही है. पुरूलिया के बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या एवं राज्य भर में शासक दल के कार्यकर्ताओं के आतंक के विरोध में भाजपा मोर्चा खोलेगी. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त एलएन मीना से की जायेगी.
पीडित बबलू ने कहा कि सुबह घर में पूजा करने के दौरान पुलिस आई और पुलिस वाहन में चढ़ने को कहा. न चढने पर जबरन थाने ले जाने की धमकी दी गयी. उन्होंने कहा कि एक मई को थाना घेराव के दौरान उन्होंने वक्तव्य रखा था. पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण उन्हें शासक दल के कार्यकर्ताओं के इशारे पर झुठे मामले में फंसाये जाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दी गयी है. नॉर्थ थाना प्रभारी ने मामले में किसी प्रकार की टिप्पणी से इंकार किया.
