Advertisement
मरे पशु को लेकर बाराबनी के दो गांवों में हंगामा
रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडांग गांव और हाकिमपाड़ा के ग्रामीणों के बीच मृत पशु के चमड़ा को लेकर सोमवार को भारी हंगामा हुआ. हाकिमपाड़ा निवासी दिलीप रुईदास और शोभन रुईदास को बरडांग के ग्रामीणों ने उठा लिया और अपने गांव में ले जाकर बांध कर पिटायी की. इसकी सूचना हाकिमपाड़ा के ग्रामीणों को […]
रूपनारायणपुर : बाराबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडांग गांव और हाकिमपाड़ा के ग्रामीणों के बीच मृत पशु के चमड़ा को लेकर सोमवार को भारी हंगामा हुआ. हाकिमपाड़ा निवासी दिलीप रुईदास और शोभन रुईदास को बरडांग के ग्रामीणों ने उठा लिया और अपने गांव में ले जाकर बांध कर पिटायी की.
इसकी सूचना हाकिमपाड़ा के ग्रामीणों को मिलते ही उनलोगों ने गौरण्डी कब्रिस्तान के पास बरडांग निवासी उत्तम मंडल और कालू मंडल के गुल कारखाने में और हाकिमपाड़ा मोड़ पर स्थित एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. बरडांग के ग्रामीणों ने इसके खिलाफ आसनसोल गौरण्डी मुख्य मार्ग बरडांग में अवरोध किया.
पुलिस दिलीप और शोबन को थाने ले गयी. विधान उपाध्याय और बाराबनी प्रखण्ड तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को शांत किया. दोनों पक्षों को लेकर थाने में बैठक चल रही थी. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. विधायक श्री उपाध्याय ने कहा कि गलतफहमी के कारण यह घटना घटी है. स्थिति सामान्य है. सूत्रों के अनुसार पानूड़िया बाजार निवासी शंकर घांटी के घर मे सोमवार को एक पशु की मौत हो गयी. श्री घांटी ने पेशे से मोची और चमड़ा का कारोबार करने वाले हाकिमपाड़ा निवासी दिलीप रुईदास को पशु दे दिया. पशु को ले जाकर भांगाबांध तालाव के पीछे श्मशान में चमड़ा निकाल रहे थे.
पिछले कुछ दिनों से बरडांग गांव में कुछ पशु चोरी हुये थे. ग्रामीणों ने समझा कि यह लोग वही चोरी के पशु को काट रहे है. दिलीप और सोभन ग्रामीणों को कुछ बता पाते उससे पहले ही ग्रामीण दोनों को पीटते पीटते अपने गांव में ले गए और बांध कर जमकर पिटाई की. सूचना हाकिमपाड़ा के लोगों को मिलते ही उनलोगों ने एक गुल फैक्ट्री और एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. तत्काल पुलिस आयी और दिलीप तथा सोभन को ग्रामीणों के कब्जे से निकलकर थाना लायी. तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. थाने में मृत पशु के मालिक को बुलाकर भी पूछताछ की गयी. कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी है. इलाके में तनाव बरकरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement