8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो भाजपा में चले जाते अनुब्रत, तो तुलसी जैसे पवित्र हो जाते : अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला बोला

बीरभूम.

बुधवार को जिले के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस की सांगठनिक बैठक करने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला बोला. कहा कि अनुब्रत मंडल पाला बदल कर भाजपा में चले गये होते, तो तुलसी जैसे पवित्र हो जाते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, तब आज वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद हैं. वह चाहते, तो शुभेंदु अधिकारी, अजीत पवार, हिमंता विश्व शर्मा, नारायण राणे व अन्य नेताओं की तरह भगवा पार्टी में चले जाते. लेकिन अनुब्रत ने तृणमूल नहीं छोड़ी, जिसका नतीजा है कि वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. अभिषेक ने आगे कहा कि नवीन जिंदल आज भाजपा में चले गये हैं, जिसके खिलाफ कोयला घोटाले का मामला है. आगामी चार जून को पता चल जायेगा कि बंगाल में भाजपा कहां और तृणमूल कांग्रेस कहां है. तृणमूल इस बार के आम चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी. सांगठनिक रूप से तृणमूल और मजबूत व शक्तिशाली होती जा रही है.

अभिषेक ने जोर देकर कहा कि जिले की बोलपुर व बीरभूम संसदीय सीट से तृणमूल की जीत का मार्जिन और बढ़ेगा. आरोप लगाया कि भाजपा शुरू से ही समाज में सांप्रदायिकता सदभाव बिगाड़ने की कोशिश करती रही है. पर बंगाल की जनता इससे सावधान रही है. डायमंड हार्बर के निवर्तमान सांसद के मुताबिक केंद्र ने श्वेतपत्र लाकर वर्ष 2021 के बाद मनरेगा के मद में बंगाल को दिये रुपये का हिसाब देगा. आवास योजना के भी पैसे बंगाल को नहीं दिये गये हैं. तृणमूल नेता ने चुनौती दी कि केंद्र ने बंगाल को रुपये देने की बात साबित कर दी, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

मयनागुड़ी की घटना और दो बच्चों के घायल होने को लेकर भी अभिषेक ने कहा कि यदि उक्त परिवार के पास पक्का मकान होता, तो यह घटना नहीं होती. आज दोनों बच्चे सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती हैं. आम चुनाव के बाद वह आवास योजना को लेकर काम करेंगे. अभिषेक ने आगे कहा कि यदि विज्ञापन के रुपये में हेरफेर हुई है, तो उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाये. मैं इसका जवाब दूंगा. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली कांड के सरगना शेख शाहजहां से मादक पदार्थ को लेकर पूछे गये सवाल पर अभिषेक ने कहा कि पहले भाजपा अपने गिरेबान में झांके. अभिषेक ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मादक पदार्थ तस्कर को बारासात से टिकट दिया है. हरिणघाटा के भाजपा विधायक के बयान के हवाले से अभिषेक ने आरोप लगाया कि शांतनु ठाकुर गांजा के गोरखधंधे में लिप्त हैं. तृणमूल में अंदरूनी कलह या गुटबाजी को नकारते हुए अभिषेक ने कहा कि जो कुछ अनबन थी, उसे दूर कर लिया गया है.

दावा किया कि बीरभूम में दोनों संसदीय सीटों पर इस बार चुनाव में ज्यादा मार्जिन से तृणमूल प्रार्थी जीतेंगे. पशु तस्करी के मामले में अनुब्रत मंडल गिरफ्तार होकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं. जबकि कुछ दिन पहले ही यूपी-बिहार से लायी गयी गायें मेमारी में पकड़ी गयी हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस एक भी भाजपा समर्थक को समन करती है, हाइकोर्ट का स्टे लग जाता है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के नीतीश कुमार हैं. दोनों भाजपा से जुड़े हैं. केष्टो के जेल में रहते हुए भी बिहार व यूपी से गौ तस्करी चल रही है. सवाल है कि कितनी बार आपने यूपी व बिहार के मुख्यमंत्री को समन भेजने की जहमत उठायी. इसलिए भाजपा को वासिंग मशीन कहते है .ईडी सीबीआई अंतिम बात नही कहती है अंतिम बात जनता करती है.इस बार चुनाव में गणतंत्र की रक्षा स्वय जनता करेंगी. और तृणमूल को जनता पर भरोसा है. इसके पूर्व अभिषेक बनर्जी ने तारापीठ मंदिर में पूजा अर्चना किया. मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी समेत सभी विधायक और ब्लॉक नेता गण मौजूद थे.

तृणमूल की सांगठनिक बैठक के लिए पहुंचे थे अभिषेक

जिले की बोलपुर व बीरभूम संसदीय सीटों पर चुनावी रणनीति के लिए तृणमूल कांग्रेस की सांगठनिक बैठक करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बुधवार को दोपहर रामपुरहाट पहुंचे. उससे पहले उन्होंने जिले के तारापीठ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. रामपुरहाट में तृणमूलकर्मियों की सांगठनिक बैठक में पहुंच कर अभिषेक ने रणनीति पर चर्चा की. बीरभूम से तृणमूल प्रार्थी शताब्दी राय और बोलपुर सीट से असीत कुमार माल समेत जिला कोर कमेटी के सदस्य कार्यक्रम के मंच पर मौजूद थे. मालूम रहे कि कूचबिहार के बाद बुधवार को बीरभूम पहुंचे अभिषेक अब गुरुवार को झाड़ग्राम जायेंगे. जिला कोर कमेटी व कार्यकर्ताओं से अभिषेक ने अपील की कि इस बार जिले की दोनों सीटों पर ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करने पर जोर लगायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें