28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : बेटी जन्म देने पर, बहू को जिंदा जलाया

मालदा: बेटी को जन्म देने की वजह से एक गृहबहू पर ससुरालवालों ने उस पर जुल्म करते हुए उसे जिंदा जला दिया. घटना ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के सेतुमोड़पाड़ा इलाके की है. लड़की के पिता अशोक घोष ने बेटी के पति संजय राम (34), भाभी मुन्नी राम (30) व मां रामरती राम […]

मालदा: बेटी को जन्म देने की वजह से एक गृहबहू पर ससुरालवालों ने उस पर जुल्म करते हुए उसे जिंदा जला दिया. घटना ओल्ड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत के सेतुमोड़पाड़ा इलाके की है. लड़की के पिता अशोक घोष ने बेटी के पति संजय राम (34), भाभी मुन्नी राम (30) व मां रामरती राम (58) के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की है. घटना के बाद खुद को अस्वस्थ्य दिखाकर मृतका के पति संजय राम मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती हुआ है. ओल्ड मालदा थाना के आइसी आशीष देव ने कहा कि मृत गृहबहू का नाम छवि राम है.

वह 24 वर्ष की थी. संजय राम को गिरफ्तार किया जायेगा. संजय की मां व बड़ी भाभी को भी गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस उन्हें तलाश रही है. 2010 को मालदा शहर के उत्तर बालुचर इलाके के रहनेवाले अशोक घोष की छोटी लड़की छवि के साथ साहापुर ग्राम पंचायत के सेतुमोड़ पाड़ा इलाके के रहनेवाले संजय की शादी तय हुई थी. लड़की के पिता अशोक घोष पेशे से हॉकर है. उनकी लड़की की शुभश्री राम नामक एक तीन साल की बेटी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार रात नौ बजे के आसपास छवि राम अपने घर मेंअग्निदग्ध हालत में चिल्ला रही थी. उसकी पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घर में तीन साल की बच्ची शुभश्री व उसके पति संजय थे. रात को ही पड़ोसियों ने छवि कोअग्निदग्ध हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया.

आज सुबह सात बजे के आसपास छवि ने दम तोड़ दिया. लड़की के पिता का कहना है कन्या संतान जन्म देने के बाद से ही उनकी बेटी पर अत्याचार चलाया जा रहा था. उसे पीटने के अलावा उसे खाना भी नहीं दिया जाता था. उसे कमरे में बंद कर रखा जाता था. अत्याचार सहन नहीं कर पाने के कारण छबि कई बार मायके भाग आयी थी. पिता ने कहा कि दामाद व बेटी को अलग रखने के लिए उन्होंने साहापुर में एक जमीन खरीदकर घर बना दिया था. इसके बाद भी ससुराल का अत्याचार कम नहीं हुआ. संजय बार बार उसे जलाकर मारने की धमकी देता था. गृहबहू के पिता ने यह भी कहा कि मौत के पहले अस्पताल में बेटी ने उन्हें कहा था कि वह और उनकी बेटी घर में खेल रही थी. उसी वक्त संजय टीवी जोर से चला दिया और उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया.

अग्निदग्ध हालत में उनकी बेटी संजय पर कूद पड़ी. जिस कारण उसके शरीर में भी आग लग गया था. मेरी बेटी ने शुभश्री को दूर हटा दिया था, नहीं तो वह भी जलकर मर जाती. उन्होंने अभियुक्तों की कठोर सजा की मांग की है. संजय के परिवारवालों ने आरोपों को झूठा करार दिया. संजय की दीदी ने कहा कि उनके भाई की बीबी काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी. इंग्लिशबाजार नगरपालिका के पार्षद प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि घटना दर्दनाक है. अभियुक्तों को सजा देने के लिए पुलिस को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें