कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने 16 वर्षीय किशोरी के सामूहिक बलात्कार और हत्या की निंदा करते हुए उसके लिए न्याय की मांग की है.गांगुली ने एक बंगाली समाचार चैनल से कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि ऐसे में क्या कहना चाहिए और ऐसी चीजें होती ही क्यों हैं. यह बहुत बीमार और दयनीय स्थिति है.. आशा है कि सरकार इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.’’ क्रिकेटर ने सामूहिक बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय की मांग की.
सरकारी सदर अस्पताल में इस किशोरी ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. 23 दिसंबर को कथित रुप से खुद को आग लगाने के बाद उसे यहां भर्ती कराया गया था.