14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, जायजा लेने पहुंचे सीपी

कोलकाता: हावड़ा के मंदिरतल्ला में स्थित नये राज्य सचिवालय नवान्न भवन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद रखी गयी है. हावड़ा में होने के बावजूद यहां सुरक्षा का जिम्मा कोलकाता पुलिस को सौंपा गया है. भवन के अंदर व बाहर करीब पांच सौ मीटर की दूरी तक सुरक्षा जिम्मा कोलकाता पुलिस के पास है. बिल्डिंग के […]

कोलकाता: हावड़ा के मंदिरतल्ला में स्थित नये राज्य सचिवालय नवान्न भवन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद रखी गयी है. हावड़ा में होने के बावजूद यहां सुरक्षा का जिम्मा कोलकाता पुलिस को सौंपा गया है. भवन के अंदर व बाहर करीब पांच सौ मीटर की दूरी तक सुरक्षा जिम्मा कोलकाता पुलिस के पास है. बिल्डिंग के सभी तल्लों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं और यह सभी कैमरे 24 घंटे चलते रहेंगे.

नवान्न भवन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं ताकि पूरी भवन पर नजर दारी रखी जा सके. इसके अलावा नये राज्य सचिवालय के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए 144 धारा लागू कर दिया गया है. आगामी 30 नवंबर तक नवान्न भवन के 100 मीटर दूरी तक 144 धारा लागू किया गया है. इसके साथ ही नवान्न भवन के उत्तर में स्थित हरदेव भट्टाचार्य रोड व षष्टी तल्ला बस स्टैंड तक, पूर्व में बनर्जी रोड एवं हीरालाल बनर्जी रोड, पश्चिम में द्वितीय सकरुलर बाई लेन, शरत चटर्जी रोड व दक्षिण में तारापद चटर्जी रोड तक विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं.

सीपी ने सीएम कक्ष के साथ लिया पूरे भवन का जायजा
मुख्यमंत्री के प्रवेश के पहले कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने शुक्रवार को नवान्न का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के कक्ष के आस पास की सुरक्षा व्यवस्था की उन्होंने विस्तृत जानकारी ली. कुल एक घंटे के नवान्न दौरे के दौरान सीपी ने अन्य मंत्रियों के बैठने के कक्ष का भी निरीक्षण किया. बाहर निकलने के बाद ट्राफिक व्यवस्था के बारे में भी पता किया. यहां सुरक्षा के कोई चूक नहीं चाहते हैं सीपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें